HELLO BRAINBOOK ARMY स्वागत है आप सभी का BRAIN BOOK  चैनल में जहां पर आप देख सकते हैं COMPLETE BOOK SUMMARIES |  आज का वीडियो JOSEPH MURPHY की BOOK, THE POWER OF SUBCONSCIOUS MIND  पर आधारित है | यह बहुत ही अच्छी और INTERNATIONAL BEST SELLER BOOKS में से एक है |  आप में से बहुत लोगों ने मुझे इस BOOK पर वीडियो बनाने की REQUEST भी की है | इसमें बताई गयी TECHNIQUES  से आपको दुःख, उदासी और हार से बाहर निकलने में मदद मिलेगी और आप चमत्कारी शक्ति का अहसास करेंगे |  WRITER ने यह BOOK 20 CHAPTERS  में लिखी है | मैंने इस किताब को 3 PARTS  में DIVIDE किया है और मैं एक-एक करके आपको सभी CHAPTERS  के बारे में DETAIL में बताऊंगा | मैंने इस किताब को इन 3 PARTS में ज्यादा से ज्यादा COVER  करने की कोशिश की है ताकि कुछ भी रह न जाए और इस किताब में लिखी हुई हर अच्छी बात आप लोगों को पता लगे और आप उससे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें । इस video के अंत में, मैं बताये गए Chapters के  सभी important बातों को संक्षिप्त में दुबारा दोहरा दूँगा, ताकि इस video में बताई गई बातें आपको आसानी से याद रहे | तो इस वीडियो को अंत देखना मत भूलियेगा |

तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले PART से |

1 . THE TREASURE HOUSE WITHIN YOU –  आपके अंदर है बड़ा खजाना

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

WRITER लिखते हैं कि सारा ख़जाना आपके ही अंदर है | इसीलिए अपनी दिल की इच्छाओं का जवाब भी आपको अंदर ही ढूंढना होगा |  बहुत से इंसान अपने POTENTIAL को सिर्फ इसलिए नहीं पहचान पाते हैं , क्योंकि उन्हें अपने अंदर मौजूद बहुत सारे ज्ञान और शक्ति के भंडार के बारे में पता ही नहीं होता है,  जबकि सच तो यह है कि इसके द्वारा आप अपनी हर एक मनचाही चीज पा सकते हैं। इंसान  में दो तरह के ATTRACTION  होते हैं, पहला MAGENETIC ATTRACTION  जिसमें इंसानों के अंदर SELF CONFIDENCE  होता है और उन्हें पता होता है कि वे सफल होने और जीतने के लिए पैदा हुए हैं | वहीं दूसरी ओर कई इंसानों में यह MAGNETIC ATTRACTION  नहीं होता है । ऐसे लोग डर और DOUBTS से भरे होते हैं। ऐसे लोग हमेशा कहते हैं, ‘‘ यदि मैं सफल नहीं हुआ, तो क्या होगा ? कहीं मेरा पैसा न डूब जाए ? कहीं लोग मेरी हंसी न उड़ाएं ।’’ इस तरह के इंसान  जिंदगी में ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाते हैं क्योंकि उनका डर उन्हें आगे नहीं बढ़ने देता | लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे लोग भी MAGNETIC इंसान बन सकते हैं, यदि वे संसार के सबसे बड़े रहस्य यानि SUBCONSCIOUS MIND की अद्भुत शक्ति को समझ लें और उस पर अमल करें  | SUBCONSCIOUS MIND की शक्ति का उपयोग सीखकर आप अपने जीवन में अधिक सफलता, health , पैसा और खुशी पा सकते हैं | ये चमत्कारी शक्ति पहले से ही आपके अन्दर है लेकिन आपको यह सीखना होगा कि इस शक्ति का प्रयोग कैसे किया जाता है | सबसे पहले आपको जानना होगा कि विश्वास क्या है, यह क्यों और कैसे काम करता है | आपके मन का नियम विश्वास का नियम है, मतलब अगर आप अपने मन पर विश्वास करते हैं तो आप खुद पर विश्वास करते हैं |

WRITER  लिखते हैं कि जब आप विचारों को CONTROL करना शुरू कर देंगे, तब आप किसी भी.समस्या या मुश्किल में अपने SUBCONSCIOUS MIND की POWERS  का प्रयोग करना भी शुरू कर देंगे | जब आप इन TECHNIQUES का प्रयोग करना सीख लेंगे, तो आप गरीबी के बजाय अमीरी, BLIND FAITH और अज्ञान के बजाय बुद्धिमानी , INTERNAL CONFLICT के बजाय शांति , failure के बजाय SUCCESS ,  दुःख के बजाय खुशी का अनुभव करने लगेंगे | अधिकतर महान SCIENTISTS, ARTISTS , POETS , SINGERS, WRITERS को SUBCONSCIOUS MIND की गहरी समझ थी , इसीलिए उन्हें अपने GOALS ACHIEVE करने की ताकत मिली | आपका SUBCONSCIOUS MIND  हमेशा REACTIVE रहता है | यह आपके विचारों को प्रकृति के अनुसार REACTION करना सिखाता है |

एक कहानी के अनुसार “ क्रिसमस पर NEENA W. नाम की एक लड़की एक बेहतरीन शॉपिंग इलाके से गुज़र रही थी। उसके मन में EXCITEMENT थी  कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने जायेगी। जब नीना एक दुकान के पास से गुज़री , तो उसकी नज़रें DISPLAY WINDOW में रखे एक सुंदर SPANISH LEATHER BAG  पर पड़ी। उसने उसे ललचाई नज़रों से देखा , लेकिन उसकी कीमत देखते ही उसके मुँह से आह निकल गई। वह खुद से कहने वाली ही थी कि मैं इतना महँगा बैग कभी नहीं खरीद पाऊँगी। लेकिन तभी उसे WRITER  की बात याद आ गयी कि कभी भी किसी NEGATIVE SCENTENCE को पूरा मत करो। इसे उलटकर POSITIVE कर दो और आपके जीवन में चमत्कार हो जाएँगे। बैग को देखते हुए उसने फिर कहा कि यह बैग मेरा है । मैं दिमागी रूप से ACCEPT  करती हूँ कि यह मुझे मिलेगा और मेरा SUBCONSCIOUS MIND यह निश्चित करेगा कि यह मुझे मिल जाए। उसी शाम, नीना डिनर पर अपने मंगेतर से मिली। उसके हाथों में रैपर में लिपटा एक सुंदर GIFT था। नीना ने उसे साँस रोककर खोला। यह वही लेदर बैग था, जिसे उसने दोपहर को देखा था और अपना मान लिया था। |  नीना के पास उस बैग को खरीदने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भी वह बैग उसे मिला | ये हमारे अंदर का वही ख़जाना है जो हमें हर चीज पर विश्वास करना सिखाता है | ऐसे SCENTENCES का प्रयोग कभी न करें,जैसे ‘‘ मेरे पास इसके लिए पैसे नहीं हैं’’ या ‘‘मैं यह काम नहीं कर सकता क्योंकि आप जो सोचते हैं, आपका SUBCONSCIOUS MIND  उसी बात को सच मान लेता है | अपने विचारों को बदल लें, आपकी किस्मत खुद-ब-खुद बदल जाएगी |

2 . HOW YOUR OWN MIND WORKS  – आपका मस्तिष्क कैसे काम करता है 

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

[shop_promo_link]

दोस्तों WRITER  लिखते हैं कि अगर आप अच्छा सोचेंगे, तो अच्छा होगा और बुरा सोचेंगे, तो बुरा होगा | आप वही बनते हैं,  जो आप दिन भर सोचते हैं | दिमाग़ ही आपकी सबसे कीमती पूँजी है क्योंकि यह हमेशा आपके साथ है, लेकिन इसकी चमत्कारी शक्ति  आपको तभी मिल पाएँगी, जब आप इसका उपयोग करना जानते हो | आपका SUBCONSCIOUS MIND आपकी भावनाओं का CREATIVE स्थान है | अच्छा सोचने पर आपको अच्छे RESULTS मिलते हैं |  आप हमेशा यह याद रखें कि एक बार जब SUBCONSCIOUS MIND किसी विचार को स्वीकार कर लेता है, तो वह तुरंत इस पर काम करने लगता है | समझने वाली बात यह कि SUBCONSCIOUS MIND  का नियम अच्छे तथा बुरे दोनों तरह के विचारों पर एक समान काम करता है | यदि इस नियम का NEGATIVE रूप से प्रयोग किया जायेगा तो यह हार , तनाव और दुःख उत्पन्न करता है। यदि इसका प्रयोग POSITIVE रूप से किया जायेगा तो यह सुख और सफलता दिलाता है। PSHYCHOLOGIST का कहना है कि जब एक बार विचार आपके SUBCONSCIOUS MIND  तक पहुँच जाते हैं, तो दिमाग की नसों में उनकी छाप बन जाती है। इसलिए यह IMPORTANT है कि आप ऐसे विचार चुनें, जो आपकी आत्मा को खुशी से भरें। आप समझ गये होंगे कि आपका CONSCIOUS MIND, GATEKEEPER की तरह काम करता है। यह बहस नहीं कर सकता है और खुद कुछ भी नहीं सोच सकता है। हमेशा याद रखें कि आप SUBCONSCIOUS MIND  को सिर्फ वही सुझाव दें, जो सही हो, जो आपको ऊपर उठाए और MOTIVATE करें ।

WRITER की कहानी के अनुसार जेनेट आर. एक TALENTED  SINGER थी। उसे ओपेरा प्रोडक्शन में एक महत्त्वपूर्ण ROLE  के AUDITION के लिए जाना था। वह AUDITION के लिए EXCITED थी, लेकिन परेशान भी थी । उसने पहले भी तीन बार DIRECTORS  के सामने AUDITION दिया था लेकिन SUCCESS नहीं मिली और वो यही सोच रही थी कि इस बार भी वे मुझे पसंद नहीं करेंगे। वे सोच रहे होंगे कि मैंने फिर से AUDITION करने की हिम्मत भी कैसे की। मैं AUDITION देने तो ज़रूर जाऊँगी, लेकिन मैं जानती हूँ कि मैं fail  हो जाऊँगी। उसके SUBCONSCIOUS MIND ने इन NEGATIVE AUTO SUGGESTIONS को मान लिया। SUBCONSCIOUS MIND इन्हें सच साबित करने में जुट गया और उन्हें उसी परिस्थिति में बदल दिया और उसका डर सच्चाई में बदल गया और उसके विचार सच हो गए | कुछ दिनों बाद वह SINGER, उन  NEGATIVE SELF SUGGESTION से उबरने में सफल हुई। क्योंकि उसने NEGATIVTY का विरोध POSITIVITY से किया। वह एक शांत कमरे में अकेली जाती और एक कुर्सी पर आराम से बैठकर अपने शरीर को ढीला छोड़कर अपनी आँखें बंद कर लेती थी | उसके बाद वह अपने दिमाग को शांत करती थी और अपने अंदर ही अंदर बार-बार दोहराती थी कि मैं बहुत अच्छा.गाती हूँ । मैं RELAXED , BALANCED  और CONFIDENT हूँ। हर एक बार वह इस STATEMENT को धीरे-धीरे , शांति से और भावनाओं के साथ पाँच से दस बार REPEAT करती थी | उसने दिन में कई बार यह काम किया | एक सप्ताह में ही वह बहुत CONFIDENT बन गई। हासिल किये हुए नए confidence के साथ उसने दुबारा AUDITION दिया और उसे वह ROLE मिल या |

आप  POSITIVE AUTO SUGGESTION का उपयोग करके अपनी PRESENT  SITUATIONS को ठीक कर सकते हैं | यदि आप चाहते हैं कि आपका SUBCONSCIOUS  आपके लिए काम करे, तो इसका सहयोग पाने के लिए आपको इसे सही MESSAGE देना होगा क्योंकि यह तो आपके लिए हमेशा काम कर रहा है।  अपने विचार खुद चुनें और अपने DECISIONS खुद लें |

3 . THE MIRACLE WORKING POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS – आपके अवचेतन मन की चमत्कारी शक्ति

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

WRITER  लिखते हैं कि आपका SUBCONSCIOUS MIND आपके शरीर के सभी ज़रूरी  FUNCTIONS को CONTROL करता है और सभी समस्याओं के जवाब जानता है। आपका SUBCONSCIOUS MIND आपको MOTIVATION  और सही रास्ता देता है । आपको भी SUBCONSCIOUS MIND की चमत्कारी शक्ति का पता चल सकता है, यदि आप सोने से पहले कहें कि आप किसी ज़रूरी चीज़ को पाना चाहते हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसके बाद आपके अंदर की चमत्कारी शक्ति ACTIVE  होकर, आपको अपने मनचाहे RESULTS की ओर ले जाएंगी। यहाँ POWER और INTELLIGENCE का ऐसा SOURCE है, जो आपको सीधे भगवान से CONNECT करता है। SUBCONSCIOUS MIND के जरिये ही शेक्सपियर ने उन महान सच्चाइयों को जाना, जो उनके युग के दूसरे किसी आम आदमी के लिए जानना नामुमकिन था। SUBCONSCIOUS MIND  की बदौलत ही यूनानी मूर्तिकार PHEIDIAS  ने संगमरमर और काँसे में सुंदरता डालने में इतनी PERFECTION पायी । SUBCONSCIOUS MIND की शक्ति ने ही महान ITALIAN  ARTIST RAPHEAL को उनकी FAMOUS PAINTING मैडोना बनाने और महान जर्मन संगीतकार BEETHOVEN को उनकी SYMPHONY की रचना करने के लायक  बनाया।आप PERSONALLY जिसे सच मानते हैं, वह SITUATIONS, अनुभवों और EVENTS के रूप में प्रकट होता है | ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका SUBCONSCIOUS MIND  हमेशा काम करता है। यह रात-दिन ACTIVE रहता है, चाहे आप इस पर काम करें या न करें। SUBCONSCIOUS आपके शरीर का CREATOR है , लेकिन आप इस SILENT PROCESS को खुद देख या सुन नहीं सकते। आपका सामना हर बार अपने SUBCONSCIOUS MIND  के बजाय अपने CONSCIOUS MIND से पड़ता है। इसीलिए अपने CONSCIOUS MIND से BEST की उम्मीद करते रहें | जिस तरह पानी, पाइप के आकार के हिसाब से बदल जाता है और उसी में बहने लगता है। उसी तरह हमारी life भी हमारी सोच के आधार पर बदल सकती है |  अगर आप ध्यान न दें तो आपका SUBCONSCIOUS MIND, NEGATIVE काम भी कर सकता है जैसे इस कहानी के अनुसार WRITER ने बताया है कि “कई सालों से WRITER CAXTON HALL, London में निरंतर रूप से भाषण दे रहे थे, | इसकी निदेशक D . EVLIN FLEET ने WRITER को  एक आदमी के बारे में बताया कि उसकी छोटी बेटी को RHEUMATOID ARTHRITIS और दर्दनाक चर्मरोग सोराएसिस ( Psoraisis ) था। उसने अपनी बेटी  का बहुत जगह इलाज कराया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। वह आदमी दुखी   होकर खुद से यही कहता था कि अपनी बेटी को स्वस्थ देखने के लिए मैं अपना दाहिना हाथ देने को भी तैयार हूँ। डी. फ्लीट के अनुसार एक दिन परिवार घूमने  गया और कार का ACCIDENT हो गया और पिता का दाहिना हाथ कंधे से अलग हो गया | अस्पताल से घर लौटने पर उसने पाया कि उसकी बेटी का ARTHRITIS और PSORAISIS ठीक हो गया | SUBCONSCIOUS MIND  मज़ाक नहीं समझता है। यह तो आपके आदेश का पालन करता है । इसलिए NEGATIVE बातें न कहें | आप जो भी प्रार्थना में माँगेगे, विश्वास रखने पर वह आपको मिल जाएगा | आप कठिनाइयों, देरी और मुश्किलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, तो आपका SUBCONSCIOUS MIND  उसी अनुरूप REACT करेगा और इस तरह आप अपनी ही भलाई को रोक देंगे। अपने विचारों पर नजर रखें। ACHIEVEMENT के रोमांच को महसूस करें। आप जो भी IMAGINE करेंगे या FEEL करेंगे, उसे आपका SUBCONSCIOUS MIND , ACCEPT करके RESULT में बदल देगा।

4 . MENTAL HEALINGS IN ANCIENT TIMES – प्राचीन काल में मानसिक उपचार

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

दोस्तों प्रत्येक युग  में हर CONTINENT और CULTURE  के इंसान मानते हुए आये हैं कि कहीं-न-कहीं पर एक चमत्कारी  शक्ति है, जो इंसान की PHYSICAL ABILITIES को दोबारा लौटा सकती है और बीमारी ठीक कर सकती है।  ऐसी कई ऐतिहासिक घटनाओं से यह बात साबित भी होती है | आम तौर पर उनमें ईश्वर की पूजा शामिल होती थी । इसके अलावा विभिन्न धार्मिक क्रियाएँ  भी किए जाते थे , जैसे हाथ पर हाथ रखना और मंत्रों का प्रयोग, ताबीज़, स्मृति चिन्ह और तस्वीरों का प्रयोग भी शामिल था। इस तरह बहुत से PATIENTS  ठीक भी हुए। जिन भी चीजों की आप इच्छा करते हैं, यदि प्रार्थना के समय विश्वास करें कि वे आपको मिल रही हैं, तो वे आपको मिल जाएँगी | विश्वास एक तरह से उसे सच मानना है, जिसे आपकी तर्क शक्ति और SENSES अस्वीकार करती हैं |

कहानी में WRITER  बताते हैं कि उन्होंने जापान के तीर्थस्थानों की यात्रा की है। डायबुट्सू का तीर्थस्थान  विश्व भर में मशहूर है। इसका मुख्य ATTRACTION बुद्ध की काँसे की विशाल प्रतिमा है, जो 42 फुट ऊँची है। इसमें बुद्ध हाथ बाँधे बैठे हैं और उनका सिर गहरी चिंतन में झुका है। मूर्ति के पैरों पर पैसे, फल, चावल और संतरे चढ़ाए जा रहे थे। मोमबत्तियां और अगरबत्तियां जलाई जा रही थीं और प्रार्थनाएं की जा रही थीं। WRITER ने भी एक लड़की की प्रार्थना सुनी, जिसने नीचे झुक कर दो संतरे चढ़ा दिए। वह बुद्ध से अपनी आवाज़ लौटाने के लिए प्रार्थना कर रही थी। उसके मन में यह विश्वास था कि यदि वह REGULARLY  व्रत रखे और चढ़ावा चढ़ाए, तो बुद्ध उसकी आवाज़ लौटा देंगे । उसकी उम्मीद और विश्वास मजबूत थे। RESULT यह हुआ कि उसका दिमाग़ विश्वास के POINT तक पहुँच गया। उसके SUBCONSCIOUS MIND ने उसके विश्वास पर REACT करते हुए उसकी आवाज ठीक कर दी | वापस आने पर उस लड़की की आवाज लौट आई |

ये EXAMPLE बताता है कि नाटकीय तरीके से दिए गए सुझाव असाधारण परिस्थितियों को भी बदल सकते हैं। अपने विचारों, PLANS या आविष्कार की सच्चाई पर विश्वास करें। इससे पता चलता है कि आपके विचार कितने POWERFUL हैं। यहाँ TREATMENT  की सिर्फ एक ही PROCESS है और वह है विश्वास।

5 . MENTAL HEALINGS IN MODERN TIMES – आधुनिक युग में मानसिक उपचार

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

WRITER  लिखते हैं कि बीमारी,  नुकसान या चोट पहुँचाने वाली किसी चीज में विश्वास करना मूर्खता है। HEALTH, PROSPERITY, शांति में विश्वास करें। वह कौन-सी चीज है, जो TREATMENT करती है? यह TREATMENTAL POWER  कहां और कैसे काम करती है? सभी सवाल बहुत IMPORTANT हैं। इनका एक ही उत्तर है- TREATMENTAL POWER हर व्यक्ति के SUBCONSCIOUS MIND में रहती है | एक पुरानी कहावत है, ‘डॉक्टर घाव पर पट्टी बाँधता है और ईश्वर उसे ठीक करता है। कोई भी डॉक्टर या सर्जन या MENTAL SCIENCE  का प्रयोग करने वाला पूरी तरह से यह दावा नहीं कर सकता कि उसने मरीज को ठीक कर दिया। आपके SUBCONSCIOUS MIND में रहने वाली यह TREATMENTAL THEORY आपकी सभी बीमारियों को ठीक कर सकती है | आप जो भी पाना चाहते है उसकी IMAGINATION करें और इसकी सच्चाई को महसूस करें |

[shop_promo_link]

एक कहानी के अनुसार WRITER ने  कहा कि उनकी एक PSHYCOLOGIST मित्र ने WRITER को  बताया कि उसके एक IMPORTANT BODY PART की बायोप्सी में कैंसर की कोशिकाएँ मिलीं। डॉक्टर ने उसे एक ख़तरनाक operation की सलाह दी । इसके लिए ‘ हाँ ’ करने से पहले WRITER की दोस्त ने एक और TECHNIQUE  आजमाई। रात में सोने से पहले वह शांति से यह विश्वास जताती थी कि उसकी प्रत्येक नसें और कोशिकाएं अब पूरी तरह से ठीक हो रहीं हैं और एक महीने में वो पूरी तरह से ठीक हो गयीं । बाद के TESTS में पता चला कि कैंसर की कोशिकाएँ अब नहीं बची थीं। WRITER इससे प्रभावित हुए और उनकी CURIOSITY जाग गई।  WRITER ने अपनी दोस्त से पूछा कि , उसने ये कैसे किया ? तो दोस्त ने बताया कि HEALTH के बारे में सोचते समय उसने एक बार भी अपनी बीमारी का नाम नहीं लिया। यदि आप अपनी बीमारियों के बारे में बोलना बंद कर दें या उनका नाम न लें, खास तौर पर सोने से ठीक पहले तो यह बहुत फ़ायदेमंद होता है। आप जिन महान विचारों के बारे में सोचते हैं, वे महान  बन जाते हैं। आप सचमुच TREATMENT की शक्ति पाना चाहते हैं, तो आप इसे विश्वास के जरिये पा सकते हैं |

6 . PRACTICAL TECHNIQUES IN MENTAL HEALING – मानसिक उपचार की व्यावहारिक तकनीकें

The Power of your Subconscious Mind Hindi - brain book

PRACTICAL TECHNIQUES  द्वारा दिमाग़ के इलाज़ में writer लिखते हैं कि आपकी इच्छाएं, आपकी प्रार्थना है। आप ऐसा सोचें कि आपकी सारी इच्छायें पूरी होने वाली हैं ।  एक इंजीनियर जब पुल बनाता है, तो वह किसी जानी-पहचानी TECHNIQUE और METHODS से समस्या का solution करता है। ये TECHNIQUES और METHODS सीखने पड़ते हैं क्योंकि उसे पता होता है कि जब ये पुल पूरा हो जायेगा तो पता नहीं कितने सारे लोग सालों तक इस पुल पर चलेंगे | यदि आप भी चाहते हैं कि आपको अपने prayers का उत्तर मिले, तो आपको सही TECHNIQUES  से शुरुआत करनी होगी। ऐसा करने का एक बहुत आसान तरीका CONSCIOUS से SUBCONSCIOUS MIND तक विचारों को पहुंचाने की TECHNIQUE है। इसमें SUBCONSCIOUS MIND को motivate किया जाता है, ताकि यह CONSCIOUS MIND के REQUEST को उसी रूप में accept कर ले। यह technique सोते समय सबसे अच्छी तरह काम करती है। क्योंकि ज्यादा गहरे SUBCONSCIOUS MIND में बहुत ज्यादा  शक्ति होती है | बस शांति से अपनी इच्छाओं के बारे में सोचें। इसके सच होने की उम्मीद करें । जीवन में सबसे important चीज वह है, जो आप अपनी सोच से बनाते हैं। क्योंकि आपके शब्द silent और दिखाई न देने वाले होते है , लेकिन सच होते हैं।

Writer  की एक कहानी के अनुसार कुछ साल पहले writer  का MIDWEST [AMERICA ] में एक LECTURE था। इस सिलसिले में उन्हें कुछ शहरों  में जाना पड़ा। वे उस इलाके में एक PERMANANT जगह चाहते थे , ताकि ज़रूरतमंद लोगों की सेवा कर सकें । उन्होंने काफी दूर-दूर तक यात्रा की, लेकिन permanant जगह के विचार को नहीं भूले । एक रात को वॉशिंगटन में वे अपने होटल के कमरे में पलंग पर आराम कर रहे थे । तब उन्होंने कल्पना की, कि वे  बहुत बड़े crowd के सामने speech दे रहे हैं । उन्होंने सुनने वाले लोगों से कहा कि उन्हें यहाँ आकर खुशी हुई । उन्होंने किसी actor की तरह इस mental फिल्म का DRAMATIZATION किया , satisfaction महसूस किया कि यह तस्वीर मेरे SUBCONSCIOUS MIND तक पहुँच रही है, जो अपने तरीके से इसे सच्चाई में बदल देगा। अगली सुबह जागने पर उन्हें  काफी शांति और satisfaction का अहसास हुआ।

और कुछ ही दिनों बाद Writer को एक Telegram द्वारा Midwest में एक बहुत बड़ी सभा को सम्बोधित करने का Invitation मिला |

इसी तरह यदि आप किसी बुरी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपने शरीर को शांत  कर दें और बार-बार किसी लोरी की तरह दोहराते रहें – मैं इस आदत से पूरी तरह से आजाद  हूँ ; मैं शांति महसूस कर रहा हूँ। इन शब्दों को रात और सुबह पाँच-दस मिनट तक धीरे-धीरे, शांति और प्यार से बार-बार दोहराएं । बार-बार बोलने  से शब्दों का EMOTIONAL importance बढ़ जाता है। इस TECHNIQUE से आप SUBCONSCIOUS MIND को विचार स्वीकार करने के लिए motivate करते हैं । प्रार्थना के इस आसान तरीके से चमत्कारी results  मिलते हैं। आप अपने मन में अच्छी health, success और खुशी की तस्वीरें बना सकते हैं। याद रखें, आपका शरीर प्रत्येक 11 महीने में नया बन जाता है। अपने विचार बदलकर अपने शरीर को बदल दें।

तो दोस्तों यह इस video में बताया गया आखिरी chapter था और जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि इस video के अंत में, मैं आपको बताए गए सारे chapters के important points को दुबारा दोहराऊँगा तो चलिए सारे  important बातों पर एक बार फिर से नजर डाल लेते हैं

  • Chapter – 1 “आपके अंदर है बड़ा खज़ाना” से हमें यह सीख मिलती है कि खजाना आपके अंदर है | अपने सभी सवालों के जवाब आपको अपने अंदर ही मिलेंगे | कभी भी ऐसी बातें न कहें कि “मैं यह नहीं कर सकता” या “मैं इसे नहीं खरीद सकता” | क्यों कि आपका subconcious mind बहुत आज्ञाकारी होता है आप इसे जैसा message भेजते हैं यह ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया देता है |  अपने विचारों को बदलें और आपका भाग्य बदल जाएगा |
  • Chapter – 2 “आपका मस्तिष्क कैसे काम करता है” इससे हमें यह सीख मिलती है कि अगर आप अच्छा सोचेंगे, तो अच्छा होगा और बुरा सोचेंगे, तो बुरा होगा | आप वही बनते हैं, जो आप दिन भर सोचते हैं |  आप अपने Subconcious Mind के कप्तान और अपनी किस्मत के मालिक हैं। याद रखें, आपके पास चुनने की क्षमता है। इसलिए ख़ुशी, स्वास्थय और अमीरी को चुने |
  • Chapter – 3 “आपके अवचेतन मन की चमत्कारी शक्ति” से हमें यह सीख मिलती है कि आपका SUBCONSCIOUS MIND आपके शरीर के सभी ज़रूरी  FUNCTIONS को CONTROL करता है| Action और reaction का नियम universal है | आपकी सोच Action है और आपकी सोच के अनुसार Subconcious Mind की प्रतिक्रिया Reaction  हैं | इसलिए अपने विचारों पर हमेशा ध्यान दें |
  • Chapter – 4 “प्राचीन काल में मानसिक उपचार” से हमें यह सीख मिलती है कि अपने आप को बार-बार याद दिलाए कि हर बीमारी को ठीक करने की Power आपके अपने Subconcious Mind में है। विभिन्न धार्मिक स्थलों में आपने जो चमत्कारिक उपचार के बारे में सुना है उसके पीछे बस एक ही कारण है और वह है अटूट विश्वास। जो सीधे Subconscious Mind पर प्रभाव डालता है |
  • Chapter – 5 “आधुनिक युग में मानसिक उपचार” से हमें यह सीख मिलती है कि आपको पता होना चाहिए कि वह क्या है जो आपकी बीमारी को करता है। यह विश्वास करें कि Subconcious Mind को दिए गए सही निर्देश आपके मन और शरीर को ठीक कर देंगे।  और यह विश्वास समझ के साथ आती है |
  • Chapter – 6 “मानसिक उपचार की व्यावहारिक तकनीकें” इससे हमें यह सीख मिलती है कि आपकी इच्छाएं, आपकी प्रार्थना है। अपने Mind में health, success और ख़ुशी का एक Mental Picture बनाये  | और इसे विश्वास के साथ बार – बार दोहराएं | आपका Subconcious Mind इससे प्रभावित होकर, आपको चमत्कारिक परिणाम देगा |

दोस्तों ये  The Power of Your Subconscious Mind BOOK  का पहला PART था | मुझे उम्मीद हैं कि आपको ये PART बहुत पसंद आया होगा और आपने इस वीडियो में बताई गई बातों  से बहुत कुछ सीखा होगा | इस video को like और share करें  | और ऐसे ही interesting और knowledge से भरे videos देखने के लिए हमारे चैनल Brain Book को subscribe करें | मैं जल्द ही THE POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS MND  का दूसरा PART लेकर आऊंगा तो चलिए मिलते हैं अगली VIDEO  में |

आपका सय शुभ हो |

[shop_promo_link]