हेलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का Brain Book चैनल में, जहाँ पर आप देख सकते हैं complete book summaries | दोस्तों ये, THE POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS MIND का दूसरा PART है | अगर आपने इसका पहला Part नहीं देखा तो आप Desciption में दिए गए link पर जाकर या आई बटन पर cklick कर के इसका पहला Part देख सकते हैं | इस Part में, मैं आपको CHAPTER 7 से लेकर chapter 13 के बारे में बताऊंगा | जिसमे WRITER ने ये बताया है कि किस तरह आप आप अमीर बन सकते हैं? किस तरह आप वो सब पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं ? और किस तरह आप अपने अनुसार अपने दिमाग का उपयोग कर सकते हैं और भी बहुत सी बातें, जो आपके जीवन को आगे बढ़ाएंगी | इस video के अंत में, मैं बताये गए Chapters के सभी important बातों को संक्षिप्त में दोबारा दोहरा दूँगा, ताकि इस video में बताई गई बातें आपको आसानी से याद रहे | तो इस वीडियो को अंत देखना मत भूलियेगा |
तो चलिए शुरुआत करते हैं दूसरे PART के साथ |
7 . THE TENDENCY OF THE SUBCONSCIOUS IS LIFEWARD – अवचेतन का झुकाव जीवन की तरफ है
दुश्मनी, डर, चिंता और तनाव आपकी तंत्रिकाओं यानि NERVOUS SYSTEM को कमजोर या नष्ट कर देते हैं, जिससे सभी तरह की दिमागी और शारीरिक बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। आपका SUBCONSCIOUS आपके शरीर का creator है और यह सभी important काम करता है। यह 24 घंटे काम करता है और कभी नहीं सोता है। यह हमेशा आपकी मदद करता है और आपको नुकसान से बचाता है। आपका SUBCONSCIOUS आपसे PERCEPTIONS, SIGNALS, इच्छाओं और विचारों के जरिये बात करता है। यह हमेशा आपको motivate करता है कि उठो , मुश्किलें पार करो, आगे बढ़ो और ज्यादा ऊँचाई पर पहुँचो।
Writer बताते हैं कि एक बार 18 अप्रैल, 1906 को SAN FRANCISCO में भूकंप आया और आग लग गयी । वहाँ जो बीमार और paralyzed व्यक्ति लंबे समय से बिस्तर पर पड़े थे, वे भी उठ बैठे और बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने अपने साथ -साथ दूसरों की भी जान बचाई । उन्हें यह चमत्कारी शक्ति अपने SUBCONSCIOUS MIND से ही मिली।
महान ARTIST, MUSICIANS, POETS, SPEAKERS और WRITERS इसलिए सफल होते हैं क्यों कि वे अपनी SUBCONSCIOUS POWERS के साथ balance बना लेते हैं | लेकिन आप डर, चिंता और stress के विचारों के कारण Life में पीछे रह जाते हैं और बस एक ordinary life जीते रहते हैं । अगर आप चाहे तो आप NEGATIVE विचार रखने से इंकार कर सकते हैं। याद रखिये अँधेरे से छुटकारा पाने का तरीका रोशनी है। उसी तरह NEGATIVE सोच से उबरने का तरीका POSITIVE विचार रखना है। अच्छाई की घोषणा करें, बुराई अपने आप गायब हो जाएगी।
8 . HOW TO GET THE RESULTS YOU WANT – मनचाहे परिणाम कैसे प्राप्त करें
Health की भावना से health पैदा होती है, दौलत की भावना से दौलत पैदा होती है। सभी व्यक्ति अच्छी तरह से जानते हैं कि सभी प्रार्थनाएँ सफल नहीं होती हैं। सफल प्रार्थना के लिए इसका EFFECTIVE प्रयोग होना चाहिए और इसके लिए आपको scientific समझ होनी चाहिए। सिर्फ तभी हम जान सकते हैं कि कोई खास प्रार्थना EFFECTIVE क्यों नहीं हुई और इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए हमें कौन-सा PRACTICAL तरीका अपनाना चाहिए। ध्यान रखें कि आपका SUBCONSCIOUS MIND किसी thought को acccept करते ही उस पर तुरंत काम करने लगता है। यह उस goal को पाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है। यह नियम अच्छे विचारों के साथ-साथ बुरे विचारों पर भी लागू होता है। यदि SUBCONSCIOUS MIND का NEGATIVE प्रयोग करते हैं, तो यह failure और परेशानी पैदा करता है। जब आप इसका CREATIVE प्रयोग करते हैं, तो यह GUIDANCE, freedom और दिमागी शांति देता है। यदि आप अपने SUBCONSCIOUS MIND पर किसी काम को करने का दबाव डालेंगे , तो आप असफल हो जाएँगे। आप जो results चाहते हैं, वे करीब आने के बजाय ज्यादा दूर हो जाएँगे। यह तब होता है, जब आप अपने SUBCONSCIOUS MIND की विशाल ताकत के साथ काम करते हैं। आपके मन में एक साफ़ thought होना चाहिए।
एक बार एक व्यक्ति की अँगीठी कड़ाके की ठंड में खराब हो गई तो उसने एक मैकेनिक बुलाया। उसने आधे घंटे में अँगीठी को ठीक किया और और 200 डॉलर का बिल थमा दिया। बिल देखकर मालिक गुस्से से चिल्लाया – इसमें तुम्हें जरा भी समय नहीं लगा। तुमने किया क्या है, बस एक छोटा सा PART ही तो बदला है? इस छोटे से PART के 200 डॉलर माँगने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ? इसकी कीमत तो पाँच डॉलर भी नहीं होगी।
मैकेनिक कंधे उचकाकर बोला – मैंने उस टूटे PART के तो आपसे सिर्फ दो डॉलर ही लिए हैं। मैंने इसे इतने में ही खरीदा था।
मालिक ने उसके चेहरे के सामने बिल लहराया और कहा – दो डॉलर ?
इसमें तो 200 डॉलर लिखे हैं।
मैकेनिक बोला – बाकी 198 डॉलर तो यह जानने के हैं कि – गड़बड़ी क्या थी और उसे कैसे ठीक किया जाए। इसी प्रकार आपका SUBCONSCIOUS MIND मास्टर मैकेनिक है। वह सबसे समझदार है। वह आपके शरीर के किसी भी part को ठीक करने के रास्ते और तरीके जानता है। आप अमीरी का आदेश दीजिये, आपका SUBCONSCIOUS MIND, आपको अमीर बना देगा | लेकिन इस काम को आराम से करना जरूरी है। अपनी समस्या के solution को महसूस करें | यह आपकी सभी महत्त्वपूर्ण PROCESS यानि WORKING SYSTEM को control करता है। बाइबल कहती है कि आप प्रार्थना में जो भी माँगेंगे , विश्वास करने पर आपको मिलेगा। विश्वास करना किसी चीज को सच मानना है | इसलिए सोने से पहले अपनी इच्छा के पूरे होने की बार-बार कल्पना करें। शांति से सोएँ और खुशी से जागें। जान लें कि हमेशा प्रत्येक सवाल का कोई न कोई उत्तर होता है और प्रत्येक समस्या का समाधान होता है।
[shop_promo_link]
9 . HOW TO USE THE POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS FOR WEALTH – दौलत पाने हेतु अवचेतन की शक्ति का प्रयोग
Writer लिखते हैं कि पूरे SUBCONSCIOUS MIND की शक्ति विश्वास है। दौलत की भावना से दौलत पैदा होती है। इसे हमेशा याद रखें। यदि आप FINANCIAL PROBLEM में हैं तो इसका मतलब है कि आपने अपने SUBCONSCIOUS MIND को यह विश्वास नहीं दिलाया है कि आप भी financially free हो सकते हैं और एक शानदार जीवन बिता सकते हैं । आप ऐसे लोगों को जानते होंगे, जो हफ्ते में सिर्फ कुछ घंटे काम करते हैं, लेकिन बहुत सारे पैसे कमाते हैं और वे ज्यादा मेहनत भी नहीं करते हैं।
इस बात पर विश्वास न करें कि पैसे वाले बनने का तरीका खून-पसीना बहाना और कड़ी मेहनत करना है बल्कि वह काम करें, जिसे आप प्यार करते हैं।
Writer बताते हैं कि वह लॉस एंजेलिस के एक EXECUTIVE को जानते हैं, जिसकी salary लाखों में है। पिछले साल उसने CRUISE से नौ महीने तक दुनिया की सैर की। उसने मुझे बताया कि उसने अपने SUBCONSCIOUS MIND को विश्वास दिला दिया था कि वह इतनी ज्यादा SALARY का हकदार है। उसने कहा कि उसकी कंपनी में ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी salary उसकी तुलना में 10 गुना कम है लेकिन वे business के बारे में उससे ज्यादा जानते हैं और शायद बेहतर MANAGEMENT भी कर सकते हैं। लेकिन उनमें न तो AMBITION है, न ही CREATIVE विचार। अपने SUBCONSCIOUS MIND की काबिलियत में उनकी रुचि नहीं है। आप यह कहकर लखपति नहीं बन सकते कि मैं लखपति हूँ, मैं लखपति हूँ। अपनी सोच में पैसे के विचार रखना बहुत जरूरी है । गरीब सोच वाला व्यक्ति खुद को गरीब situation में पाता है और जिसका दिमाग दौलत के विचारों से भरा होता है, वह तमाम सुख-सुविधाओं में जीता है। भगवान् नहीं चाहता है कि हम गरीबी में दिन काटें। आप पैसा और अपनी जरूरत की सारी चीज पा सकते हैं। बहुत से लोगों की आम शिकायत यह होती है कि मैं कई हफ्तों और महीनों से कह रहा हूँ – मैं दौलतमंद हूँ , मैं अमीर हूँ , लेकिन कुछ नहीं हुआ। WRITER ने देखा कि जब वे कहते थे – मैं दौलतमंद हूँ , मैं अमीर हूँ , तो उन्हें मन-ही-मन लगता था कि वे खुद से झूठ बोल रहे थे। आपका SUBCONSCIOUS MIND आपके डर तथा NEGATIVE STATEMENT को आपकी इच्छा के रूप में accept करता है। फिर यह अपने तरीके से काम शुरू कर देता है, जिससे आपके जीवन में , देरी , कमी और LIMITATIONS पैदा हो जाती हैं , इसलिए ऐसा न करें | आप अपने SUBCONSCIOUS MIND को विश्वास दिला दें कि जो पैसा आपका है वो आपको हमेशा मिलेगा | हमेशा याद रखें। सोने से पहले पाँच मिनट तक ‘ दौलत ’ शब्द धीरे-धीरे और शांति से दोहराएँ। ऐसा करने पर आपका SUBCONSCIOUS MIND आपके जीवन में दौलत ले आएगा। CONSCIOUS और SUBCONSCIOUS दोनों मन सहमत होने चाहिए। आपका SUBCONSCIOUS MIND उस चीज को accept करता है, जिसे आप सच मानते हैं। हमेशा मजबूत विचार को accept करता है। आपका मजबूत विचार गरीबी नहीं , अमीरी होना चाहिए। अपने SUBCONSCIOUS MIND में PROSPERITY, दौलत और success के विचार जमा करें। दौलत का सच्चा SOURCE आपके विचार हैं। यह सोचें की आप बहुत अमीर बनने वाले हैं, आपका SUBCONSCIOUS MIND आपके दावे को हकीक़त में बदल देगा |
10 . YOUR RIGHT TO BE RICH – आपको अमीर बनने का हक है
दोस्तों WRITER लिखते हैं कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आप सबसे पहले हमेशा यही सोचें कि आप दुनिया में किसी झोपड़ी में रहने, चीथड़े पहनने या भूखों मरने के लिए नहीं आए हैं। आप यहाँ अधिक अच्छा जीवन जीने के लिए आए हैं। दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को अमीर बनने का हक है। सभी खुश, healthy और आजाद रहने के लिए आए हैं। अमीर बनने की अपनी इच्छा को लेकर कभी भी शर्मिंदा महसूस न करें। यह इच्छा ख़ुशी और अद्भुत जीवन जीने की इच्छा है। यह पूरे संसार की इच्छा है। यह न सिर्फ अच्छी है, बल्कि बहुत अच्छी है। आप जानते हैं धन विनिमय यानि EXCHANGE का साधन है। यह आज़ादी का प्रतीक है और सुंदरता तथा LUXURY का भी SYMBOL है। यदि आपने दिमाग़ के नियमों को सीख लिया तो आपको कभी किसी चीज की कमी नहीं पड़ेगी। FINANCIAL CRISIS, स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ावों, strikes, बढ़ती महँगाई के दौरान भी आपके पास काफी पैसा रहेगा। इसका कारण यह है कि आपने दौलत का विचार अपने SUBCONSCIOUS MIND तक पहुँचा दिया है ।
Writer अपनी कहानी में बताते हैं कि बहुत सालों पहले writer ऑस्ट्रेलिया में एक लड़के से मिले। उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। उसने science की पढ़ाई की और उसका result बहुत बढ़िया भी रहा, लेकिन मेडिकल कॉलेज का खर्च उठाना उसके बस में नहीं था । अपना पेट पालने के लिए उसने डॉक्टरों के ऑफिसों की सफाई का काम करता था । तभी writer ने उसे समझाया कि जमीन में बोया गया बीज, अपनी तरफ प्रत्येक उस चीज को attract करता है, जो उसे अच्छी तरह से उगने में उसकी मदद करता है। उसे तो बस बीज से सबक लेना था और अपने SUBCONSCIOUS MIND में वो जो चाहता था उस विचार का बीज बोना था। हर रात सोने से पहले यह लड़का एक मेडिकल डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट की तस्वीर देखता था, जिसमें उसका नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा रहता था। उसे डिप्लोमा की साफ़ तस्वीर देखने में जरा भी मुश्किल नहीं हुई। वह दिन में डॉक्टरों के ऑफिसों में दीवारों पर टँगे फ्रेम किए हुए डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट की धूल साफ करके उन्हें चमकाता था। उनकी सफाई करते समय वह उन्हें गौर से देखा करता था। कुछ महीनो तक वह तस्वीर वाली technique आजमाता रहा। फिर जिस डॉक्टर के ऑफिस की वह सफाई करता था, उसने उससे पूछा कि क्या वह उसका helper बनेगा। डॉक्टर ने उसे एक TRAINING PROGRAMME में भेजने का खर्च उठाया, जहाँ उसने बहुत-सी MEDICAL techniques सीखीं जिसने उसे मेडिकल कॉलेज भेजने में भी मदद की। आज वह युवक मॉन्ट्रियल, कनाडा में एक प्रसिद्ध डॉक्टर है। लड़के को success मिली , क्योंकि उसने attraction का नियम सीख लिया था। उसने यह जान लिया कि अपने SUBCONSCIOUS MIND का सही तरीके से प्रयोग कैसे करना है। जो लोग यह नहीं समझते हैं कि उनका दिमाग कैसे काम करता हैं उन्हें SUPPPLY के SOURCE में विश्वास नहीं होता है, लेकिन अगर वे दिमागी रूप से अपने SUBCONSCIOUS MIND की शक्ति को motivate करें और यह दावा करें कि उनकी सारी इच्छाएं सच हो रहीं हैं हो रही है, तो उन्हें success जरूर मिलेगी। फिर ईमानदारी और लगन से वे खुद को और society को लाभ पहुँचा सकते हैं। याद रखें आपको अमीर बनने का हक है।
11 . YOUR SUBCONSCIOUS MIND AS A PARTNER IN SUCCESS – आपका अवचेतन मन सफलता में साझेदार है
WRITER लिखते हैं कि successful लोग स्वार्थी नहीं होते । जीवन में उनकी इच्छा humanity की सेवा है। successful व्यक्तियों के पास psychological और spiritual समझ होती है। इस धरती पर शांति, खुशी और सुख पाने को success का नाम दिया जा सकता है । success की पहली सीढ़ी उस काम का पता लगाना है, जिससे आप प्यार करते हैं। जब तक आप अपने काम से प्यार नहीं करते हैं, तब तक आप successful नहीं हो सकते हैं, भले ही दुनिया आपको successful व्यक्ति मानती रहे। काम से प्यार होने पर आपके मन में उसे करने की इच्छा होती है। यदि कोई PSHYCOLOGIST बनने की इच्छा रखे और डिप्लोमा लेकर दीवार पर टाँग दे तो वह काम पूरा नहीं हो जाता है। उसे और आगे काम करना पड़ेगा। उसे दूसरे क्लीनिकों में जाना पड़ेगा और modern scientific journals पढ़ने होंगे । यदि ये शब्द पढ़कर आप यह सोचने लगें कि मैं पहला कदम नहीं उठा सकता, क्योंकि मैं यही नहीं जानता हूँ कि मैं क्या करना चाहता हूँ ? मुझे यह पता ही नहीं है कि मैं किस काम से प्यार करता हूँ ? तो guidance के लिए प्रार्थना करें और कहें कि मेरे subconscious mind की असीमित intellligence, जीवन में मेरी सच्ची जगह मेरे सामने पैदा कर रही है। इस प्रार्थना से धीरे-धीरे positiive उत्तर मिलेगा। दूसरी सीढ़ी है किसी काम में SPECIALIZATION प्राप्त करना और उसमें सर्वश्रेष्ठ बनने की इच्छा रखना। success का तीसरा नियम यह है कि आप जो करना चाहते हैं, वह सिर्फ आपको ही successful न बनाएं बल्कि इससे humanity को भी profit होना चाहिए |
Writer लिखते हैं कि मुझे एक बार लंदन में एक criminal से मिलना पड़ा, उसने अपने कारनामे बताए कि उसने बहुत सारी दौलत इकट्ठी कर ली थी और वह लंदन के बाहरी इलाके में अपने मकान में रहता था। गर्मियों में वह फ्रांस के घर में luxury का जीवन गुजारता था। luxury से, लेकिन आराम से नहीं। उसे हमेशा डर लगा रहता था कि पुलिस उसे कभी भी arrest कर लेगी | उसे कई internal समस्याएं थीं, जो उसके डर और guilt के कारण पैदा हुई थीं । वह जानता था कि उसने गलत काम किए हैं। कुछ समय बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और जेल की सजा काटी। जेल से छूटने के बाद उसने pshycological और spiritual सलाह ली, जिससे उसका जीवन बदल गया । वह नौकरी करने लगा और ईमानदार नागरिक बन गया। उसे वह मिल गया, जिसे करने से उसे प्यार था। अब वह जीवन में पहली बार खुश था। आपने देखा कि एक successful व्यक्ति अपने काम से प्यार करते हैं | आज के कई महान business man success के लिए अपने subconscious mind के सही उपयोग पर बल देते हैं। वे किसी आने वाले project को इस तरह देखते हैं, जैसे वह पहले ही पूरा हो चुका हो। उसकी साकार तस्वीर देखने और अपनी प्रार्थनाओं के results को महसूस करने के बाद उनका subconscious mind उस project को पूरा कर देता है | ये चीजें आपको subconscious mind की चमत्कारी शक्ति द्वारा मिलेंगी | आप चाहे जो काम करते हों, आपको अपने subconscious mind के नियम अवश्य सीखने चाहिए। धरती या आसमान में ऐसी कोई शक्ति नहीं है, जो आपको success तक पहुँचने से रोक सके। प्रत्येक रात को शांति और पूर्ण satisfaction के साथ प्रार्थना करने से चमत्कार हो सकता है। आप नौकरी में promotion चाहते हैं, तो imagine करें कि आपका मालिक, सुपरवाइजर या कोई प्रियजन promotion पर आपको बधाई दे रहा है। इस तस्वीर को real बनाएँ। आप successful होने के लिए पैदा हुए हैं|
12 . SCIENTIST USE THE SUBCONSCIOUS MIND – वैज्ञानिक अवचेतन मन का प्रयोग कैसे करते हैं
किसी समस्या के solution की तरफ ध्यान देकर आपका subconscious mind सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा करता है और फिर इसे सुलझाकर conscious mind को दे देता है। एडीसन, मार्कोनी, आइंस्टाइन और कई अन्य वैज्ञानिकों ने subconscious mind का प्रयोग करके ऐसा ज्ञान और जानकारी प्राप्त की, जिससे उन्होंने महान उपलब्धियाँ पाईं। subconscious mind की शक्ति को काम में बदलने की ability , महान scientists और inventors के जीवन में देखी जा सकती है । आपके subconscious mind में इतिहास में हुई हर चीज की याद होती है। आपका subconscious mind मरे हुए past को दोबारा ज़िन्दा कर सकता है | यदि आपको कोई मुश्किल decision लेना हों और आप अपनी समस्या का solution न देख पा रहे हों, तो जल्दी से जल्दी इसके बारे में creative सोचने लगें। वहीँ अगर आप डरे हुए और tensed रहेंगे, तो आप कुछ अच्छा नहीं सोच पाएंगे | याद रखें, subconscious mind ने सभी महान वैज्ञानिकों को अद्भुत उपलब्धियाँ प्रदान की हैं। आप किसी समस्या के जवाब के बारे में परेशान हो रहे हों, तो इसे objective तरीके से solve करने की कोशिश करें। याद रखें, आपके subconscious के लिए कोई problem बड़ी नहीं है। यह प्रत्येक समस्या का जवाब जानता है। इस पर भरोसा करें, इसकी शक्ति पर विश्वास करें और जब आप प्रार्थना करेंगे, तो चमत्कार होंगे। Guidance हमेशा feelings, internal emotions के रूप में आता है, जिससे आप जान जाते हैं | विश्वास के साथ इसका पालन करें |
13 . YOUR SUBCONSCIOUS MIND AND THE WONDER OF SLEEP – आपका अवचेतन और नींद के चमत्कार
दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति 24 में से 8 घंटे यानी अपनी एक तिहाई जिंदगी सोने में बिताता है। यह जीवन का नियम है। हमारी कई समस्याओं के जवाब हमें गहरी नींद में मिलते हैं। कई लोगों का मानना है कि आप दिन भर काम करने पर थक जाते हैं, इसलिए आप शरीर को आराम देने के लिए सोते हैं और सोते समय शरीर में repairing की process चलती है। नींद में शरीर कभी आराम नहीं करता है। सोते समय भी आपका दिल, फेफड़े और सभी important organs लगातार काम करते रहते हैं। आपकी skin पसीना बहाती है। आपके नाखून और बाल बढ़ते रहते हैं। इस प्रकार आपका subconscious mind कभी भी आराम नहीं करता है। यह हमेशा active और आपकी सभी important powers को control करता है। नींद में repairing process ज्यादा तेजी से काम करती है | नींद की कमी किसी को भी चिड़चिड़ा, frustrated और निराश बना देती है। इस fact से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि इंसानों को स्वस्थ रहने के लिए कम-से-कम छह घंटे की नींद की जरूरत होती है। अब सवाल उठता है कि हमें नींद की जरूरत क्यों है? नींद नहीं मिलने पर क्या होता है?
1964 में रैंडी गार्डनर नाम के 17 साल के लड़के ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए जागने की कोशिश की। वह 264 घंटे यानि लगातार 11 दिन तक जागता रहा | बाद के tests में स्पष्ट हुआ कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन जब वह खुद को जबर्दस्ती जगाए रख रहा था, तो उसके सोचने की process में कमी आ गई। वह अच्छे से बात नहीं कर पा रहा था । उसकी याददाश्त भी गड़बड़ा गई। बाद में उसे color blindness भी होने लगी । volunteers के साथ किए गए tests से पता चला कि थका हुआ दिमाग नींद के लिए इतना आतुर रहता है कि वह इसे पाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार रहता है। जैसा आप जानते हैं कि आपका future आपकी सोच का result है, इसलिए यह पहले से ही आपके मन में है, जब तक कि आप इसे प्रार्थना द्वारा बदल न लें। जिस तरह से आप सोचते हैं, महसूस करते हैं और विश्वास करते हैं वैसा ही आपका भाग्य तय होता है | जब आप दिन भर की tensions और काम के कारण problem में हों, तो अपने दिमाग को शांत कर लें और अपने subconscious mind वाली intelligence तथा ज्ञान के बारे में सोचें, जो आपको उत्तर देने के लिए तैयार है। इससे आपको शांति, शक्ति और self connfidence मिलेगा।
[shop_promo_link]
तो दोस्तों यह इस video में बताया गया आखिरी chapter था और जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि इस video के अंत में, मैं आपको बताए गए सारे chapters के important points को दोबारा दोहराऊँगा तो चलिए सारे important बातों पर एक बार फिर से नजर डाल लेते हैं –
- Chapter – 7 “अवचेतन का झुकाव जीवन की तरफ है” इससे हमें यह सीख मिलती है कि आपका Subconcious Mind आपके शरीर का निर्माता है और यह दिन में चौबीसों घंटे काम करता रहता है। जलन, डर, चिंता और तनाव के विचार आपकी नसों और ग्रंथियों को नष्ट कर देते हैं और सभी प्रकार के Mental और Physical रोगों को जन्म देते हैं।
- Chapter – 8 “मनचाहे परिणाम कैसे प्राप्त करें” से हमें यह सीख मिलती है कि जब आपका मन शांत होता है और आप किसी चीज के बारे में विचार करते हैं, तो आपका Subconcious Mind उस विचार को पूरा करने के लिए काम करता है। Health की भावना से health पैदा होती है, दौलत की भावना से दौलत पैदा होती है। तो यह आपके ऊपर है कि आप क्या विचार करते हैं |
- Chapter – 9 “दौलत पाने हेतु अवचेतन की शक्ति का प्रयोग” से हमें यह सीख मिलती है कि दौलत Subconcious का एक मजबूत विश्वास है | अपने मन में दौलत के विचार को जगाये | सोने से पहले पाँच मिनट तक ‘ दौलत ’ शब्द धीरे-धीरे और शांति से दोहराएँ। दौलत की भावना से दौलत पैदा होती है। इसे हमेशा याद रखें।
- Chapter – 10 “आपको अमीर बनने का हक है” इससे हमें यह सीख मिलती है कि इस बात पर पूरा विश्वास रखें कि दुनिया में हर किसी को अमीर बनने का हक है | पैसे को अपना एकमात्र लक्ष्य न बनाए बल्कि धन, ख़ुशी, शांति और प्रेम की इच्छा करें और दूसरों के प्रति प्रेम और अच्छाई की भावना रखें |
- Chapter – 11 “आपका अवचेतन मन सफलता में साझेदार है” इससे हमें यह सीख मिलती है कि सफलता का मतलब है सफल जीवन। जब आप शांत, खुश, आनंदित होते हैं और आपको जो पसंद है वो करते हैं, तब आप सफल होते हैं। एक Successful आदमी स्वार्थी नहीं होता है। जीवन में उसकी मुख्य इच्छा मानवता की सेवा करना होता है।
- Chapter – 12 “वैज्ञानिक अवचेतन मन का प्रयोग कैसे करते हैं” इससे हमें यह सीख मिलती है कि सभी महान Scientist ने Subconcious Mind के Power प्रयोग कर के ही सफलता और महान उपलब्धियाँ पाईं है। जब आप किसी समस्या के जवाब के बारे में परेशान हो रहे हों, तो इसे objective तरीके से solve करने की कोशिश करें। याद रखें, आपके subconscious के लिए कोई problem बड़ी नहीं है। यह प्रत्येक समस्या का जवाब जानता है।
- Chapter – 13 “आपका अवचेतन और नींद के चमत्कार” से हमें यह सीख मिलती है कि मन की शांति और अच्छी सेहत के लिए नींद जरूरी है। नींद की कमी से जलन, उदासी और चिड़चिड़ापन हो सकता हैं। आपके लिए कम से कम आठ घंटे की नींद जरुरी है। सोने से पहले यह सोचें कि आपका Subconcious Mind आपको अपनी मनचाही चीजों को पाने में आपकी मदद कर रहा है |
ये THE POWER OF YOUR SUBCONSCIOUS MIND BOOK का दूसरा part था | मुझे उम्मीद हैं कि पहले part की तरह आपको दूसरा part भी बहुत पसंद आएगा | जल्द ही मैं आपके लिए इस किताब का तीसरा और अंतिम part लेकर आऊंगा जिसमे WRITER ने और भी रोमांचक PRACTICAL कहानियां और नए विचार बताये हैं जिनके द्वारा आप अपने जीवन में चमत्कारी बदलाव कर सकते हैं | इस video को like और share करें | और ऐसे ही interesting और knowledge से भरे videos देखने के लिए हमारे चैनल Brain Book को subscribe करें | तो चलिए मिलते हैं अगली VIDEO में | आपका समय शुभ हो |