HELLO BRAINBOOK ARMY, स्वागत है आप सभी का BRAIN BOOK चैनल में, जहां पर आप देख सकते हैं COMPLETE BOOK SUMMARIES | आज का यह वीडियो Grant Cardone की किताब, The 10X Rule पर आधारित है | इस video में हम जानेंगे कि सफलता और असफलता के बीच का एकमात्र अंतर क्या है? किस तरह हम अपने लिए बड़े से बड़ा लक्ष्य बना सकते हैं और कैसे उन्हें पूरा कर सकते हैं? इस किताब में Grant Cardone ने हमें अपने real life experience से ऐसे नियम और अनुभव बताएं है जिनकी मदद से उन्होंने ढेर सारी सफलता पाई और 750 मिलियन डॉलर का empire खड़ा कर दिया। अगर आप इन सिद्धांतों का पालन करें तो आप भी अपार सफलता पा सकते हैं और अपने सपनों का जीवन जी सकते है । इस video के अंत में, मैं बताये गए सभी महत्वपूर्ण बातों को संक्षिप्त में दोबारा दोहरा दूँगा, ताकि इस video में बताई गई बातें आपको आसानी से याद रहे | तो इस वीडियो को अंत देखना मत भूलियेगा |
तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले chapter से |
1) What is the 10X Rule?
किसी साधारण bookstore की shelves को खोजते हुए आपको वो किताबें ज्यादा पसंद आती हैं जो आपको सफल जीवन की तरफ ले जाने का वादा करती हैं। लेकिन इतने सारे options में से, यह जानना मुश्किल हो सकता है कि सबसे अच्छा कौन सा है।
इससे पहले कि आप किसी दूसरे फार्मूले को अपनाएं, एक बार 10X फार्मूला के बारे में ज़रूर सोचें- यह सफलता पाने का अचूक तरीका है।
यह 10X नियम इस ज्ञान पर आधारित है कि सफलता को पाने कि लिए आप जितना सोचते हैं, उससे अधिक प्रयास करने की ज़रुरत होती है। पीछे मुड़कर देखने से आप पाएंगे कि आपके प्रयासों ने हमेशा आपके द्वारा की गयी कोशिशों से दस गुना अधिक प्रयास की मांग की है। Business में सफलता तभी मिलती है जब आप अपने प्रतियोगियों से 10 गुना ज्यादा प्रयास करते हैं।
इसलिए, यदि आप किसी product को बेचना चाहते हैं और सोचते हैं कि एक दिन में दस phone call करने से आपको ऐसा करने में मदद मिलेगी, तो आपको शायद हर रोज़ 100 phone call करने का लक्ष्य बनाना चाहिए।
2) Why the 10X rule is vital?
सफलता की राह में आपको कई सारी बाधाओं और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन बाधाओं से निपटने के लिए अपने लक्ष्य को हमेशा 10 गुना बड़ा रखें जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको जितनी ज्यादा प्रयास की जरूरत है आप उस से 10 गुना ज्यादा प्रयास करें।
यदि आप अपने लक्ष्य को पाने में असफल हो जाते हैं तो इसका दोष कभी भी बाहर की परिस्थितियों अर्थात खराब market, खराब economy या अपने असाधारण लक्ष्य को ना दें। बल्कि यह सोचे कि आप इतना प्रयास नहीं कर पाए जितना कि आपको करने की जरूरत है।
3) What is success?
इतिहास ने यह बार बार दिखाने की कोशिश की है कि केवल अच्छा product बनाने से ही सफलता प्राप्त नहीं होती।
वास्तविक सफलता- एक सही attitude और अनजान चुनौतियों का सामना करने की क्षमता का मिश्रण है। यही कारण है कि 10X rule अनजानी चुनौतियों का सामना करने के विषय में भी है।
10X rule जितना बताता है उतना ऊँचा लक्ष्य रखने से आप रास्ते में आने वाली किसी भी रूकावट से निपटने के लिए बहुत मेहनत करेंगे।
कल्पना कीजिए कि जब ज्यादातर लोग सिर्फ 10 हजार product बेचना चाहेंगे तब आप अपने product line में एक लाख वस्तुओं को बेचने का लक्ष्य रखते हैं । इस विशाल लक्ष्य को रखने का मतलब है कि अगर आपको बहुत सारा आर्डर मिलता हैं तो आप वहाँ सफलता प्राप्त करेंगे , जहा बहुत से लोग असफल हो जायेंगे क्योकि आपने एक बड़े कार्य को सँभालने की क्षमता विकसित की है।
4) Success is your duty
अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपनी कंपनी तथा अपने आसपास की दुनिया के लिए आप जितना अच्छा कर सकते हैं उतना करना आपकी जिम्मेदारी है । यह आपका कर्तव्य है कि दुनिया, अपने परिवार, और अपने लिए आप जीवन में अपार सफलता प्राप्त करें और सब कुछ हासिल करें।
सफल लोग केवल भाग्यशाली नहीं होते, आज जहां वे हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। इसलिए अपने आप को इस धोखे में ना रखें कि सफल लोग केवल अपने भाग्य के दम पर सफल होते हैं। सफलता कड़ी मेहनत और सही action पर निर्भर करती है।
5) There is no shortage of success :
10X rule सफलता के लिए कुछ स्पष्ट guidelines या निर्देश प्रदान करता है। पहला तथ्य यह कि लोग समझते है कि सफलता सिर्फ दूसरों के लिए है उनके लिए नहीं। यह भ्रम दूर करना भी बहुत ज़रूरी है और यह भी याद रखना है कि सफलता की कोई सीमा नहीं है।
लोग जो भी कहें लेकिन सफलता पाने के बहुत से अवसर हैं और ऐसा नहीं है कि एक के फायदे से दुसरे का नुक्सान होगा।
जिस किसी के पास भी 10X मानसिकता होगी, वो सफलता प्राप्त कर सकता है और ऐसा नहीं है कि सफलता किसी दूसरे के मूल्य पर प्राप्त हो।
उदाहरण के लिए, यदि आप एक बेहतर सेल फोन को बाजार में लाने में सफल होते हैं, तो आपने एक सकारात्मक योगदान की पेशकश की है जिससे सभी को फायदा होगा। यहाँ तक की अगर दुसरे businesses इसको ईर्ष्या से देखते हैं तो वे अपनी सफलता को पाने के लिए आपके योगदान और attitude से सीखेंगे।
6) Assume control of everything :
आपको अपने जीवन की हर छोटी बड़ी चीज की जिम्मेदारी लेनी होगी, भले ही इसमें आपकी गलती ना हो। यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको बहाना बनाना तथा काम टालने की आदत को छोड़ना होगा।
सफल लोग blame game यानी कि दूसरों पर दोषारोपण करने की आदत को गलत मानते हैं। आप अपने जीवन में जहां पहुंचना चाहते हैं वहां पहुंचने के लिए आपको यह स्वीकार करना होगा कि आपके जीवन में होने वाली हर अच्छी और बुरी चीज के जिम्मेदार केवल आप और आप हैं।
7) Four degrees of action :
क्या आपने 4 degrees of action के बारे में सुना है?
यह एक बहुत ही साधारण विचार है जो कि यह बताता है कि अगर आपको किसी स्थिति का सामना करना पड़े तो आप 4 में किसी एक तरीके से प्रतिक्रिया कर सकते हैं।
आप या तो कुछ नहीं कर सकते, पीछे हट सकते हैं, normal action ले सकते हैं या बहुत बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकते हैं और इन चारों में से आखिरी तरीका ही सफलता की चाबी है। इस सिद्धांत को हकीकत में देखने कि लिए बच्चो को देखें। जब भी वे किसी चुनौती का सामना करते है तो जो भी उनके पास होता है वो सब कुछ लगा देते हैं; वो अपना सामर्थ्य calculate करने या बचाने के लिए रुकते नहीं हैं। उनके इस नेतृतव का पालन करें। किसी काम को करने में आपको कितना समय लगेगा यह calculate करने की बजाय, बड़े पैमाने पर action लेने की आदत बनाएं।
जैसे कि आपको अपना कोई product बाज़ार के एक अधिकारी को बेचना है तो अपनी मेहनत को आंकने की बजाये, अधिकारी को हर तरह से convince करने की कोशिश करें।
आप जितना research कर सकते हैं या जितना effort लगा सकते हैं लगाएं, लेकिन जब तक वो बिक नहीं जाता तब तक हार ना मानें।
8) Average is a failing formula :
यह ध्यान में रखें कि औसत शब्द का मतलब है असाधारण से कम । खुद को इस सीमा से आगे बढ़ाना आप का काम है। यह fact है कि विश्व भर में हर चीज़ औसत है। जरा सोचे कि कितने लोग middle class बनने का लक्ष्य रखते हैं। Average बनने का मतलब है कि भविष्य के बारे में न सोचते हुए सिर्फ आज और कल के बारे में सोचना। और यहाँ खतरा यह है कि average बहुत ही कम समय में below average बन सकता है। 2008 की financial crisis इस बात का सबूत है कि उसने middle class लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया और उन्हें गरीबी के किनारे पे लाकर खड़ा कर दिया।
यहां यह बात साबित होती है कि औसत बने रहने का लक्ष्य पर्याप्त नहीं है। यह सोचें कि आपके लिए average का क्या मतलब है और इसके अनुसार अपने लक्ष्य को 10 गुना बड़ा कर दें – ऐसा करने से आप आने वाले कई वर्षों तक सफल बने रहेंगे।
9) 10X Goals
10X rule कहता है कि आपको अपने वास्तविक लक्ष्यों से 10 गुना ज्यादा बड़े लक्ष्य रखने चाहिए।
इसका अर्थ है कि आपको बहुत ऊँचा लक्ष्य रखना चाहिए जो कि आपके अद्भुत सपनो से भी परे हो। यह शायद मूर्खतापूर्ण लगे लेकिन जब आप बहुत छोटा लक्ष्य रखते हैं तो आप उसे हासिल करने के बाद भी निराश ही रहते हैं और अगर कहीं आप उस लक्ष्य को पाने से चूक गए, तो आप हारा हुआ महसूस करते हैं। सामान्य लक्ष्य प्राप्त करने की तुलना में बड़े लक्ष्यों को पूरा करने में असफल होना ज्यादा अच्छा है।
उदाहरण के लिए अगर आपका लक्ष्य लेखक बनना है तो आपका उद्देश्य 2 page की कोई छोटी कहानी लिखना नहीं, बल्कि एक novel लिखने का लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपनी छोटी कहानी लिखने का उद्देश्य पूरा कर भी लेते हैं तो भी आप खुद को लेखक नहीं मानेंगे।
10) Competition is for sissies :
एक चीज जो को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है वो है अपने नाम की पहचान। आपको अपने नाम को अपनी सबसे मूल्यवान संपत्ति मानना चाहिए और इसे इस बात का आधार बनाना चाहिए कि आप किस चीज के लिए जाने जाते हैं।
उदाहरण के लिए जब लोग mp3 के बारे में सोचते हैं तो वो Apple के बारे में सोचते हैं और जब वो किसी taxi service app के बारे में सोचते हैं तो उन्हें Uber का ख्याल आता है । इसलिए वैसा ही करें जो इन सफल कंपनियां ने किया है और जो सेवाएं आप देना चाहते हैं, पूरे आत्मविश्वास के साथ उसका प्रचार करें।
जब आप अपनी जगह बना ले तो काम करने के लिए तैयार हो जाएं। अपने goals की List बनाएं, आपको आगे क्या करना है इसकी रूपरेखा तैयार करें और उस वक्त जो भी आपके पास है उस पर अपना सब कुछ लगा दें।
11) Break out the Middle Class :
जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि Middle class मानसिकता ऐसी होती है जिसमें लोग केवल अपने present यानी वर्तमान के बारे में ही चिंतित रहते हैं और अपने future का ध्यान नहीं रखते। Middle class वास्तव में समाज का कोई class या वर्ग नहीं है बल्कि यह एक मानसिकता है। एक millionaire इंसान भी middle class की सोच रख सकता है । इसलिए जरूरी है कि जितनी जल्दी हो सके, आप अपने इस middle class सोच से बाहर निकले।
12) Obsession isn’t a disease; it’s a gift :
बाधाओं को पार करने के लिए आपके अंदर अपने लक्ष्यों के प्रति जुनून होना चाहिए; आपको उन्हें अपने विचारों पर हावी होने देना चाहिए और उन्हें अपना mission बनाना चाहिए।
यह एक और क्षेत्र है जिसमे बच्चे अच्छे प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। बच्चे जब भी किसी नयी चीज़ का सामना करते हैं तो वो उस दिलचस्प गतिविधि को करने में अपनी पूरी जान झोंक देते हैं। आपको भी सफलता पाने के लिए यही करना है। जब दूसरे देखेंगे कि आप अपने लक्ष्य के प्रति कितने गंभीर हैं तब वो आपके बेतहाशा महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को देखकर आपके पीछे चल पड़ेंगे। लेकिन यदि आप अपने लक्ष्यों के प्रति गंभीरता दिखाने में असफल रहें तो शायद ही लोग आप पर और आपके लक्ष्यों में विश्वास करें। इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति जुनून होना एक बहुत ही आवश्यक गुण है पर ये उतना ही ज़रूरी है जितना विफलतााओं के प्रति निराशा से बचना और विफलता के बहानो से दूर रहना। कहने का तात्पर्य यह है कि, आपके अंदर केवल सही काम करने का जुनून होना चाहिए ।
13) Go ‘All-in’ and overcommit :
जिसने भी कभी कार्ड गेम खेला हो उसको पता है कि अपना सब कुछ दाव पर लगाना रिस्की होता है। अगर आप जीत गए तो बहुत कुछ घर ले जा सकते हो लेकिन अगर हार गए तो सब गंवा बैठेंगे। सौभाग्य से जीवन में सब कुछ निवेश करना थोड़ा कम रिस्की है। 10X rule में सब कुछ दांव पर लगाने के नज़रिये का मतलब है कि अपनी ताकत, क्षमता और योजनाओं को अपने लक्ष्य तक पहुँचने कि लिए निवेश करना।
सबसे पहले आपको उन लक्ष्यों को पहचानना होगा जो प्राप्त करने और आपको प्रेरित करने के लिए काफी बड़े हैं। ऐसा करने के लिए उन् लक्ष्यों को चुनें जो आपकी पहुँच से बाहर हैं और अपना जी-जान लगाकर उन्हें पूरा करने की कोशिश करें ।
जी जान लगाने का मतलब ये भी है कि आप हल ढूंढ़ने के लिए कुछ हटकर सोचें। जब आप उचित लक्ष्यों को तय कर लेंगे तब आपको इसमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसी गंभीर समस्याएं अक्सर उन लोगों को कुचल देती हैं जो उन समस्याओं का हल ढूंढ़ने की कोशिश नहीं करते हैं। आपको चतुराई से उन समस्याओं का सामना अपनी ऊर्जा की आखिरी बूँद तक को इस्तेमाल करके करना होगा। आप जो भी करें लेकिन हारे हुए लोगों के नक्शेक़दम पर ना चलें।
14) Expand, Never Contract :
10X रूल के मुताबिक जीने का मतलब है कि आपको हमेंशा आगे बढ़ते रहना है। आखिरकार सफलता का मार्ग विकास के साथ घिरा होता है और पीछे हटने से बेहतर है कि आप असफल हो जाएं।
अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको बाहरी distraction से अपना ध्यान हटाना होगा और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ते रहना होगा जिन्हे आप पाना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए, आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर लोग डर जाते हैं और संघर्ष करते हैं। लेकिन अन्य लोग क्या अनुभव कर रहे हैं आपको इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, बस अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में सोचना है।
15) Burn the place down :
10X action लेने के बाद और आगे बढ़ने के बाद कभी भी अपने अंदर की आग को बुझने ना दें और हमेशा इसमें इंधन डालते रहें। न्यूटन के गति के नियम के अनुसार “एक गतिशील वस्तु हमेशा गतिशील बनी रहती है ।” इसलिए एक सफलता पाने के बाद कभी भी वही ना रुके बल्कि उससे बड़ी सफलता पाने के लिए और बड़े लक्ष्य तय करें। सफलता निरंतर प्रयास और ध्यान चाहती है, इसलिए हमेशा आगे बढ़ते रहें । यह एक myth या कल्पना है कि सफल लोग सफलता प्राप्त करने के बाद रुक जाते हैं और अपनी सफलता का आनंद लेते हैं।
16) Fear is the indicator :
कोई बड़ा काम करते वक्त यदि आपको डर लगे तो आपका डर एक संकेत है कि आप सही रास्ते पर हैं और सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यदि आपके अंदर डर नहीं है तो इसका मतलब यह है कि या तो आपका लक्ष्य बहुत ही छोटा है या आप गलत रास्ते पर बढ़ रहे हैं। ज्यादातर समय में आप जिन चीजों से डरते हैं वह चीजें वास्तव में कभी होती ही नहीं है।
अपने डर को बहाना बनाने या पीछे हटने के संकेत के रूप में ना देखें बल्कि इसे आगे बढ़ने के लिए एक Green signal के रूप में देखें।
ज्यादातर लोग अपने डर के कारण आगे बढ़ने से रुक जाते हैं। सफल होने के लिए आपको उन चीजों को भी करना होगा जिन्हें दूसरे लोग करने से मना कर देते हैं ।
17) The myth of Time Management
वास्तव में सफल होने के लिए आपको अपने समय और भावनाओं पर काबू रखना होगा। जाहिर है कि समय सीमित है इसलिए लोगों को time management के बारे में बहुत चिंता होती है।
जो भी हो, सवाल यहाँ ये नहीं के आप दो में से कौन से विकल्प को चुन सकते हैं, बल्कि ये है कि आप ऐसी कौन सी मानसिकता को प्रोत्साहन दें जिस से सब कुछ संभव हो जाये। यहाँ एकमात्र रणनीति यही है कि कैसे हम कम समय में ज्यादा काम पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं। आपके पास कितना समय है, इस पर कड़ी नज़र रखें, फिर कड़ी मेहनत करें और अपने समय का कुशलता से उपयोग करें।
हम एक अच्छे उदाहरण के लिए लेखक के जीवन का रुख करते हैं। उनकी बेटी के पैदा होने के बाद उन्होंने अपने निर्धारित समय से एक घंटा जल्दी उठना शुरू कर दिया ताकि वो अपनी बेटी के साथ ज्यादा समय गुज़ार सके और उनकी पत्नी आराम कर सके । इन सब के बावजूद वह उतना ही काम कर रहे थे जितना वो पहले करते थे।
18) Criticism is a sign of success :
जब भी आपके काम के लिए आपकी आलोचना होने लगे तो यह समझ जाइए कि लोग आपके काम पर ध्यान देने लगे और आप सफलता के सही रास्ते पर चल रहे हैं। बिना आलोचना के सफल होने का कोई रास्ता नहीं है। चाहे आप जीवन में कुछ भी करें आपको आलोचनाओं का सामना करना ही पड़ेगा।
यह बात हमेंशा याद रखें के ग्राहकों का feedback बहुत कीमती होता है फिर चाहे वो negative ही क्यों न हो क्योंकि वो ये दिखता है कि आप सुधार कैसे कर सकते हैं।
19) Customer satisfaction is the wrong target :
सफल होने के लिए वह एकमात्र चीज़ जो आपको नहीं करनी है वो ये कि आपको उन लोगों के नक्शेकदम का पालन नहीं करना है जो सामाजिक प्रचलन के अनुसार उन पर थोपे गए लक्ष्य को अपना लेते हैं हैं। उदाहरण के तौर पर customer satisfaction यानी ग्राहक संतुष्टि के विचार को ही ले लीजिए। भले ही लोगों को ये हमेशा बताया जाता हो कि ग्राहक बहुत जरूरी हैं लेकिन ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं जिनके पास शुरुआत में ज्यादा ग्राहक नहीं होते; उनका पहला लक्ष्य यह होना चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाएं ।
यही नहीं बल्कि 10X mindset के साथ, आपको कमजोर customer satisfaction के भय में जीने की ज़रुरत नहीं है क्यो कि आप हमेंशा लोगों की उम्मीदों पर खरे ही उतरेंगे। फलस्वरूप आप अपनी ऊर्जा को नए ग्राहकों को ढूंढ़ने में लगा पाएंगे।
बल्कि, Google और Apple जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राहक संतुष्टि के बजाय ग्राहक बढ़ाने की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्हें पता है कि जितने ज्यादा लोग उनके brand के बारे में बातें करेंगे, वे उतना ही ज्यादा सफल होंगे।
20) Omnipresence
हर समय हर जगह प्रस्तुत होने के बारे में सोचें। इस तरह की 10x मानसिकता आपको अपने sector में पूरी तरह से हावी होने में मदद करेगी। यदि आप लगातार 10x action लेने की कोशिश करते हैं और 10x काम करते रहते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने आप को उस स्थिति तक ले जाएंगे जहां पर आप हर समय और हर जगह प्रस्तुत रह सकते हैं।
21) Excuses :
Excuses या बहाने कभी भी कुछ ना कर पाने के पीछे के असली कारण नहीं होते। बहाने तो आप बस इसलिए बनाते हैं ताकि आप थोड़ा अच्छा महसूस कर सकें। बहाने बनाने से आप अपनी परिस्थिति को नहीं बदल सकते, केवल असली परिस्थिति का सामना करके ही आप आगे बढ़ सकते हैं। बहाने उन लोगों के लिए होते हैं जो अपने जीवन के प्रति ज़िम्मेदारी नहीं लेते। सफल लोग कभी भी बहाने नहीं बनाते क्योंकि वह जानते है कि उनकी सफलता और असफलता पूरी तरह से उन पर निर्भर करती है। Excuses या बहाने ही वह मुख्य कारण है जो यह निर्धारित करते हैं कि आप अपने जीवन में सफल होंगे या नहीं।
22) Successful or Unsuccessful :
सफल और सफल लोगों के बीच यही अंतर है कि सफल लोगों की सोच, व्यवहार तथा समस्याओं को देखने का नजरिया ज्यादातर लोगों से अलग होता है और सफल लोग पैसे के बारे में भी एक अलग सोच रखते हैं । सफलता किसी भी दूसरे skill से अलग नहीं है। यदि आप सफल लोगों की मानसिकता और actons को दोहराएं तो आप भी सफल बन सकते हैं । याद रखें कि सफलता वो नहीं जो आपको संयोग से मिलती है, सफलता वो है जो आपको अपनी मेहनत से मिलती है।
तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि इस video के अंत में, मैं दिए गए सारे महत्वपूर्ण points को दोबारा दोहराऊँगा तो चलिए सारे महत्वपूर्ण बातों पर एक बार फिर से नजर डाल लेते हैं :
- 10X नियम इस ज्ञान पर आधारित है कि सफलता को पाने कि लिए आप जितना सोचते हैं, उससे अधिक प्रयास करने की ज़रुरत होती है।
- 10X rule एक हथियार है जो आपको आगे बढ़ाकर अपना सामर्थ्य पहचानने की क्षमता देता है ताकि आप वो सब achieve कर सकें जो आप चाहते हैं।
- सफलता वो नहीं जो आपको संयोग से मिलती है, सफलता वो है जो आपको अपनी मेहनत से मिलती है।
- बाधाओं को पार करने के लिए आपके अंदर अपने लक्ष्यों के प्रति जुनून होना चाहिए; आपको उन्हें अपने विचारों पर हावी होने देना चाहिए और उन्हें अपना mission बनाना चाहिए।
- अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको बाहरी distraction से अपना ध्यान हटाना होगा और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ते रहना होगा जिन्हे आप पाना चाहते हैं।
- आपको customer satisfaction की जगह customer बढ़ाने की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि आपको The 10X Rule , किताब पर बना यह video बहुत पसंद आया होगा | इस video को like और share करें | और ऐसे ही interesting book summaries और knowledge से भरे videos देखने के लिए हमारे चैनल Brain Book को subscribe करें | मैं जल्द ही आपके लिए एक नया Video लेकर आऊंगा | तो चलिए मिलते हैं अगली VIDEO में |
आपका समय शुभ हो |