हेलो Brain Book Army स्वागत है आप सभी का ब्रेन बुक चैनल में जहां पर आप देख सकते हैं कंपलीट बुक समरी | दोस्तों अपने सपने को पूरा करने की चाहत हम सब के अंदर होती है  और उसके लिए हम सब बहुत कोशिश करते हैं | आज हम आपके लिए एक ऐसे ही सपनों से भरी एक किताब की SUMMARY लेकर आये हैं जिसका नाम है ” THE ALCHEMIST ” और इस किताब के लेखक है  PAULO COLHEO |

इस किताब ने बहुत से लोगों की जिंदगी को परिवर्तित किया है |  अक्सर हम सबको अपने जीवन में लक्ष्य प्रतीत नहीं होता, कभी लक्ष्य होता है लेकिन उसे पाने का हौसला नहीं होता | आखिर ये कौन सी उलझनें होती हैं जो हमें अपने सपनों को पाने से रोकतीं हैं ?  ऐसे बहुत से सवालों के जवाब इस किताब के द्वारा पाए जा सकते हैं | इस किताब से प्रेरणा और जीवन को नए तरीके से जीने का नज़रिया दोनों ही मिलता है | जीवन में आने वाली कठिनाइयों से कैसे मुकाबला किया जा सकता है ? ये सब इस किताब की SUMMARY सुनने के बाद आप समझ जाएंगे |  ये किताब हम सबके अंदर एक नई उम्मीद जगाएगी और प्रेरणास्रोत की तरह काम करेगी |

दोस्तों इस वीडियो के अंत में इस कहानी से क्या सीखने को मिलता है मैं उसके बारे में आपको बताऊंगा की प्यार, लक्ष्य, और सफर क्या  होता है ? तो चलिए शुरु करते हैं

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

ALCHEMIST में SANTIAGO नाम के एक युवा चरवाहे की कहानी है | जो SPAIN के शहर ANDALUSIA में रहा करता था | उसे दुनिया देखने का बहुत शौक था और एक बार उसके पिताजी ने कहा था कि अगर दुनिया देखनी हो तो चरवाहे बनने से ज्यादा अच्छा कोई काम नहीं हो सकता | तो SANTIAGO भी चरवाहा बन गया | और अपनी भेड़ों के साथ एक गाँव से दूसरे  गाँव जाने लगा | SANTIAGO को इससे दो फायदे हुआ करते थे | एक तो उसका घूमने फिरने का शौक पूरा हो जाया करता था और दूसरा वो अपनी भेड़ों का ऊन बेच कर कुछ पैसे भी कमा लिया करता था | इस बार भी SANTIAGO एक यात्रा पर निकला था | वो बहुत खुश था क्यूंकि इस बार भी SANTIAGO वहीँ ऊन बेचने जा रहा था जहाँ वो कुछ समय पहले एक व्यापारी की  बेटी को ऊन बेच कर आया था | वो खुश इस बात के लिए था कि एक बार फिर से वो व्यापारी की बेटी से मिल पायेगा | चलते चलते बहुत रात हो जाती है तो SANTIAGO अपनी भेड़ों को एक CHURCH में छोड़ देता है और खुद एक पेड़ के नीचे सो जाता है | इस बार भी उसे वही सपना आता है जो उसे पहले कई बार आ चुका था कि कोई उसे PYRAMIDS के पास ले जाकर बता रहा है कि “यहाँ तुम्हारे लिए बहुत सारा खज़ाना है” लेकिन हर बार की तरह जैसे ही वो सपने में ख़ज़ाने के सटीक स्थान पर पहुँचने वाला होता है उसकी नींद खुल जाती है | इस ख्वाब को देख कर SANTIAGO हमेशा बहुत बेचैन रहा करता था क्यों कि उसका ये ख्वाब कभी भी पूरा नहीं हो पता था | वो इसी उधेड़बुन में बैठा ही था कि उसी CHURCH में उसे एक महिला दिखाई देती है | जिसके बारे में कहा जाता था कि वो महिला सपनों का अर्थ बताया करती थी |  वो महिला SANTIAGO को आराम करने के लिए चर्च के अंदर ले जाती है | SANTIAGO हाथ जोड़ आँख बंद कर भगवान से प्रार्थना करने लगता है | उसी वक़्त वो महिला वहां आती है और SANTIAGO के हाथ देखने लगती है | पहले तो SANTIAGO डर जाता है लेकिन कुछ देर हाथ देखने के बाद महिला कहती है कि लगता है तुम अपने सपनों के बारे में जानना चाहते हो | SANTIAGO को बहुत आश्चर्य होता है कि आखिर ये महिला ये बात कैसे जानती है ? SANTIAGO उस महिला को अपने सपने के बारे में बताता है जो हमेशा अधूरा रह जाया करता था , तब महिला कहती है कि मैं तुम्हें उस ख़ज़ाने के बारे में बता सकती हूँ लेकिन बदले में तुम्हें उस ख़ज़ाने में से दसवां हिस्सा मुझे देना होगा | SANTIAGO उत्साहित हो जाता है और उसकी बात मान लेता है और कहता है कि बताओ मुझे कहाँ जाना होगा ? तब महिला बताती है की उसे EGYPTS के  PYRAMID में जाना पड़ेगा | वहां उसे इतना खज़ाना मिलेगा कि वह बहुत अमीर आदमी बन जायेगा | सेंटिआगो को ये सब बातें झूठी लगती है और वो सोचता है कि यहाँ आकर उसने अपना समय बर्बाद किया ऐसा कोई खज़ाना कहीं नहीं है | लेकिन कुछ समय बाद SANTIAGO महिला से पूछता है कि वह EGYPTS के PYRAMIDS कैसे जा सकता है ? तब वो महिला कहती है कि उसे नहीं पता कि ये सब सच कैसे किया जाता है | मैं सिर्फ सपने के बारे में बताती हूँ | इसके बाद SANTIAGO कहता है कि क्या होगा अगर वो कभी EGYPT नहीं पहुँच पाया ? तो महिला कहती है कि फिर तुम मुझे दसवां हिस्सा मत देना और वो चली जाती है | इससे SANTIAGO बहुत दुखी हो जाता है और चलते चलते एक बाज़ार की तरफ पहुँचता है और वहां से एक किताब खरीद कर पढ़ने लगता है | जब SANTIAGO अपनी किताब पढ़ रहा होता है उस वक़्त एक बूढा व्यक्ति SANTIAGO के पास आता है लेकिन SANTIAGO को ये अच्छा नहीं लगता और वो चिढ़ जाता है | जब बूढ़ा व्यक्ति SANTIAGO से पूछता है कि वो कौन सी किताब पढ़ रहा है तो SANTIAGO उठ कर दूसरी बेंच पर चला जाता है | लेकिन तभी उसे याद आता है कि उसके पिता ने उसे सिखाया था कि कभी भी किसी व्यक्ति का अनादर नहीं करना चाहिए इसलिए वह वापस आ जाता है और उस बूढ़े व्यक्ति को बताता है कि वो कौन सी किताब पढ़ रहा है | अचानक वो बूढ़ा व्यक्ति कहता है कि जो किताब SANTIAGO  पढ़ रहा है उसने वो किताब पहले ही पढ़ी हुई है | SANTIAGO पूछता है तो फिर बताओ कि इस किताब में क्या लिखा है ?

तब वो बूढ़ा व्यक्ति कहता है कि ये किताब हमें बताती है कि किस तरह व्यक्ति अपनी किस्मत खुद ही चुनता है? किस तरह व्यक्ति अपनी किस्मत का बनाने वाला और बिगाड़ने वाला खुद ही होता है ? और इस किताब का अंत बताता है की संसार का सबसे बड़ा झूठ क्या है ?

SANTIAGO पूछता है कि बताइये इस संसार का सबसे बड़ा झूठ क्या है ?

तब वो बूढा व्यक्ति कहता है कि  “ इस दुनिया में रहते हुए किसी एक वक़्त पर आकर हमारे आस पास क्या हो रहा है हम  इस पर अपना नियंत्रण छोड़ देते है और जहाँ हमारी किस्मत हमें ले जाती है वहां चलना शुरू कर देते हैं

और किस्मत के भरोसे रहना ही संसार का सबसे बड़ा झूठ है | “

धीरे धीरे SANTIAGO को उस व्यक्ति की बातें अच्छी लगने लगती हैं  इसी तरह SANTIAGO उस व्यक्ति से और भी बातें करता है | कुछ समय बाद वो व्यक्ति SANTIAGO  से कहता है कि वो उसे ख़ज़ाने तक पहुंचा सकता है | तब SANTIAGO को लगता है कि ज़रूर उस महिला ने इस व्यक्ति को उस ख़ज़ाने के बारे में बताया होगा वरना इसे कैसे पता होता ? SANTIAGO उस व्यक्ति से उसका नाम पूछता है ?

वो बूढा व्यक्ति कहता है की मेरा नाम MELCHIZEDEK है और में SALEM  का राजा हूँ | मुझे भी घूमने का बहुत शौक है | अगर तुम अपनी भेड़ों का दसवां हिस्सा मुझे दे दो तो में तुम्हे ख़ज़ाने के बारे में बता सकता हूँ |

तब SANTIAGO  कहता है कि एक राजा चरवाहे से बात क्यों कर रहा  है ? तो राजा कहता है कि इसके बहुत से कारण है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण ये है कि तुम यहाँ अपनी किस्मत को खोजने आये हो जो कहती है कि तुम्हें खज़ाना मिलने वाला है |  लेकिन SANTIAGO को समझ नहीं आता कि किसी व्यक्ति की किस्मत क्या होती है ?

तब राजा कहता है कि – “ जब हम जवान होते हैं तो हम सब को मालूम होता  है कि हमारी इच्छा क्या है ? हमारी किस्मत क्या है ? हम उसे पूरा करने से नहीं डरते और अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं लेकिन जैसे जैसे समय गुजरता जाता है  तब कोई नकारात्मक शक्ति हमें ये बताने लगती है की अपने सपनों को पूरा करना नामुमकिन नहीं हैं लेकिन पहले तुम्हें अपनी किस्मत पर भरोसा होना चाहिए | “ तुम चाहे कोई भी हो लेकिन जब तुम दिल से कुछ चाहते हो तो वो तुम्हारा लक्ष्य बन जाता है | फिर चाहे वो खज़ाना ढूंढना  हो या उस व्यापारी की बेटी से शादी करना या दुनिया घूमना और अगर तुम किसी चीज़ को दिल से चाहते हो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है | लेकिन SANTIAGO इस चिंता में पड़ जाता है कि वो अपनी भेड़ो को छोड़ कर कैसे जा सकता है | तब SANTIAGO उस राजा से कहता है कि वो उसे भेड़ों के बजाय उस ख़ज़ाने का दसवां हिस्सा दे देगा |

तब राजा कहता है कि अगर तुम उस चीज़ को देने का वादा करते हो जो तुम्हें अभी तक मिली भी नहीं है तो तुम उस चीज़ को पाने की  इच्छा ही ख़त्म कर दोगे |

वो लड़का सोचता है कि अगर मेरे माँ बाप मेरे बिना जीना सीख गए तो ये भेड़ें भी मेरे बिना रह लेंगी | इस सोच के साथ वो अपनी भेड़ों का दसवां हिस्सा राजा को दे देता है और बाकी बची हुई भेड़ें बेच कर कुछ पैसे जमा करता है |

SANTIAGO उस राजा से पूछता है कि अब बताओ मुझे वो खज़ाना कहाँ मिलेगा ? तो राजा कहता है कि तुम्हें खज़ाना EYGYPT के PYRAMIDS के पास मिलेगा | SANTIAGO को याद आता है कि यही बात उससे उस महिला ने भी कही थी जिसने उसके सपनों की ताबीर की थी और दो लोग एक ही जैसी बात कह रहे थे और  ये उसके विश्वास करने के लिए बहुत था | अब तो उसे पूरा यकीन हो ही जाता है कि उसे खज़ाना ज़रूर मिलेगा |

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

इसके बाद SANTIAGO पैसों से अफ्रीका जाने का टिकट खरीद लेता है और SHIP में चढ़ने के लिए तैयार हो जाता है | उस वक़्त राजा SANTIAGO से कहता है कि

“ भगवान् ने सबके लिए रास्ता बनाया है बस पूरे विश्वास के साथ उस के बनाये रास्ते पर चलने की  जरुरत है | और जो भी घटनाएं तुम्हारे साथ घटित हों उस सब को विश्वास के साथ मानते हुए आगे बढ़ना होगा | “

उसी वक़्त उन दोनों के बीच से एक तितली गुजर जाती है और SANTIAGO को याद आता है कि  तितली का गुजरना बहुत ही शुभ होता है | राजा उसकी बात समझ जाता है और कहता है कि हाँ तुम बिलकुल सही सोच रहे हो , तुम्हारे साथ सब अच्छा ही होगा |  जाते जाते वो राजा उस लड़के को दो पत्थर देता है एक काला और एक सफ़ेद और कहता है की काला पत्थर “हाँ” दर्शाता है और सफ़ेद पत्थर “न” दर्शाता है | जब भी तुम किसी बात को समझ नहीं पाओगे तो ये पत्थर प्रकृति के इशारे समझाने में तुम्हारी मदद करेंगे लेकिन संभव हो तो कोशिश करना कि तुम अपने फैसले खुद से लो न कि इन पत्थरों के द्वारा | SANTIAGO उन पत्थरों को अपनी जेब में रख लेता है| तब राजा SANTIAGO से कहता है कि एक बात हमेशा याद रखना कि

“ अपने सपने को कभी मत छोड़ना और तब तक अपने सपने के रास्ते पर चलना जब तक कोई परिणाम न निकल आये  “ और फिर वो राजा अपनी भेड़ों को लेकर चला जाता है |

दोस्तों इस पूरी कहानी में समझने लायक ये है कि

“ अपने सपनों को कभी मत छोड़ो जब तक तुम उन्हें पा न लो | चाहे रास्ते में कितनी भी परेशानियां आएं हमेशा हिम्मत बनाये रखना चाहिए और आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए”

रास्ते भर SANTIAGO सोचने लगता है कि अफ्रीका कैसा होगा ? सोचते सोचते कुछ समय बाद SANTIAGO अफ्रीका के एक शहर TANGIER पहुँच जाता है  और राजा के द्वारा बताई गयी अच्छी घटनाओं के बारे में सोचने लगता है | तभी अचानक पीछे से उसे एक आवाज़ सुनाई देती है |

एक व्यक्ति SANTIAGO से पूछता है कि  ” तुम कौन हो ” ?

तो SANTIAGO  उसे अपने बारे में सब कुछ बता देता है और अपनी यात्रा का कारण बता देता है |

वो व्यक्ति कहता है कि अगर तुम चाहो तो में तुम्हारा GUIDE यानि  पथप्रदर्शक बन सकता हूँ | SANTIAGO को ये भी राजा द्वारा बताई अच्छी घटनाओं में से एक लगता है और वो सोचता है कि उसकी मदद के लिए ब्रम्हांड की आत्मा ने किसी को उसके पास भेजा है |  SANTIAGO पूछता है कि क्या तुम्हारे पास ख़ज़ाने तक पहुँचने का कोई रास्ता है ? तो वो व्यक्ति कहता है इसके लिए हमें पूरा रेगिस्तान पार करना होगा और उसके लिए पैसों की जरुरत होगी | तब SANTIAGO अपने पैसे उस व्यक्ति को दिखा देता है | और वहां चोरों के द्वारा उसे लूट लिया जाता है | क्यूंकि वास्तव में वो आदमी चोर ही होता है | SANTIAGO का रोने का दिल करता है और वो सोचता है कि  इससे अच्छा तो वो अपनी भेड़ों के साथ ही था | और ये सब खज़ाना और अच्छी घटनाएं झूठी बातें हैं , लेकिन तभी उसे राजा की कही हुई एक बात याद आती है कि

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

“जब तुम सचमुच किसी चीज को पाना चाहते हो तो संपूर्ण सृष्टि उसकी प्राप्ति में मदद के लिए तुम्हारे लिए षड्यंत्र रचती है  लेकिन वो षड़यंत्र ही होते हैं जो हमारी परीक्षा की घड़ी होते हैं और इसी वक़्त हमें अपना साहस और बढ़ा देना चाहिए “ |

इसके बाद SANTIAGO को वो पत्थर याद आते हैं जो राजा ने उसे दिए थे |  वो सोचता है कि क्यों न पत्थरों का उपयोग करते हुए ये जाना जाए कि आगे क्या होने वाला है |  SANTIAGO पूछता है कि क्या उसे वो खजाना प्राप्त होगा ? और वो एक पत्थर अपने बैग में से निकालता है जो कि काला होता है मतलब “हाँ”| लेकिन इससे पहले कि SANTIAGO वो पत्थर देख पाता , दोनों पत्थर छूठ कर उसके हाथ से गिर जाते हैं और वो जवाब नहीं जान पाता |  कुछ समय बाद वो पत्थरों को वापस रख लेता है और सोचता है कि राजा ने कहा था कि हो सके तो अपने फैसले खुद लेना और वो ये सोच कर कि अब से वो अपना फैसला खुद लेगा आगे बढ़ जाता है |

 

इस बार वो पहले से ज्यादा विश्वास से भरा हुआ था | वह कई लोगों की मदद करता हुआ आगे पहुँचता है | और उसे कई बार ये एहसास होता है कि कोई अनोखी शक्ति उसकी मदद कर रही है |  उसे ये भी एहसास होता है कि उसे धीरे धीरे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है | चलते चलते वह एक बाज़ार में पहुँचता है | एक क्रिस्टल व्यापारी को एक व्यक्ति की जरुरत थी जो साफ़ सफाई कर सके | SANTIAGO ये देख लेता है और उस व्यापारी से कहता है की वो उसके क्रिस्टल्स की साफ़ सफाई कर देगा जिससे वो ज्यादा बिकेंगे बदले में वो व्यापारी उसे खाने के लिए कुछ दे दे | लेकिन व्यापारी कुछ जवाब नहीं देता तो SANTIAGO को लगता है कि  शायद वो अनोखी शक्ति चाहती है कि SANTIAGO अपना फैसला स्वयं करे और SANTIAGO खुद व्यापारी के बिना कुछ बोले उसकी दुकान के CRYSTAL साफ़ करने लगता है | कुछ समय बाद व्यापारी SANTIAGO को खाने के लिए बाहर ले जाता है और SANTIAGO से कहता है कि मुझे दिख रहा है कि तुम्हें काम की जरुरत है और मुझे तुम्हारी |

क्या तुम मेरी दुकान पर काम करोगे ?

तो SANTIAGO कहता है कि हाँ लेकिन में आज रात तक ही काम कर पाऊंगा | मैं तुम्हारी दुकान के सारे क्रिस्टल साफ़ कर दूंगा बदले में तुम मुझे EYGYPT जाने तक के पैसे दे देना |

इस बात पर व्यापारी हँसता है और बोलता है कि अगर पूरे साल भी तुम मेरी दुकान पर काम करो तब भी इतने पैसे नहीं कमा पाओगे की तुम EYGYPT पहुँच जाओ | तब SANTIAGO  सोचता है कि दुकान पर काम करके वो वापस अपने गाँव जाने लायक और अपनी भेड़ों को खरीदने लायक पैसा कमा लेगा और इस तरह वो उस व्यापारी की दुकान पर काम करना शुरू कर देता है | व्यापारी की दुकान बहुत ऊँची पहाड़ी पर होती है जिसके कारण लोग उसकी दुकान तक आने में बहुत थक जाया करते थे और पहाड़ी पर खाने पीने के लिए भी कुछ ख़ास सामान नहीं था | तब SANTIAGO  उस क्रिस्टल व्यापारी को ये IDEA देता है कि क्यों न हम CRYSTALS में चाय बेचना शुरू कर दें इससे हम ज्यादा पैसे भी कमाएंगे और हमारे CRYSTAL भी ज्यादा बिकेंगे | व्यापारी को ये IDEA पसंद आता है और वो एक ख़ास किस्म की चाय बेचना शुरू कर देते हैं | इससे कई लोग उस चाय को पीने ऊपर तक आना शुरू कर देते हैं और उस व्यापारी की बिक्री बहुत बढ़ जाती है और एक साल के अंदर ही वो दोनों बहुत अमीर हो जाते हैं | वह इतने पैसे इकट्ठे कर लेता है कि वो वापस जा सके और अपनी भेड़ों को खरीद सके  और वो वापस अपने गाँव जाने का निर्णय करता है | लेकिन SANTIAGO को उस राजा की एक बात याद आ जाती है कि

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

अपने ख़्वाबों को कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए और वो एक बार फिर से अपनी किस्मत को आज़माता है और EYGPT जाने वाले कारवां में शामिल हो जाता है |  उस कारवां में, SANTIAGO एक अंग्रेज से मिलता है, जो एक प्रसिद्ध ALCHEMIST यानि धातु बनाने वाले को ढूंढ़ने के लिए जा रहा था |  जिसके बारे में उसने सुना था कि वो किसी भी धातु को पिघला कर सोना बना दिया करता था | जब वे रेगिस्तान में यात्रा कर रहे होते हैं, तो अंग्रेज SANTIAGO को कई रहस्यों के बारे में बताता हैं।  चलते चलते कुछ वक़्त बाद वो अंग्रेज़ SANTIAGO की किताब पढ़ लेता है और उन दोनों पत्थरों को देख लेता है | जिसे SANTIAGO जादूई पत्थर समझ रहा था | SANTIAGO को ये अच्छा नहीं लगता और वो अपनी किताब और पत्थर वापस ले लेता है |

वो अंग्रेज़ SANTIAGO से पूछता है कि क्या ये पत्थर मुझे मिलेंगे ?

तो SANTIAGO कहता है कि जादूई पत्थर हैं जो बेचने के लिए  नहीं है |

तब वो अंग्रेज़ कहता है कि तुमसे किसने कहा कि ये पत्थर जादूई हैं ऐसे तो करोड़ों पत्थर हैं इस दुनिया में |

तब SANTIAGO कहता है कि  वो उसे राजा के द्वारा दिए गए है | और उन्होंने कहा था कि जब भी किसी घटना के बारे में जानना हो तो इन का उपयोग करते हुए तुम अपने जवाब जान सकते हो | उस वक़्त अंग्रेज़ भी वही अच्छी और बुरी घटनाओं के बारे में बातें करने लगता है जिसके बारे में राजा ने SANTIAGO को बताया था | SANTIAGO चौंक कर पूछता है कि तुम्हें अच्छी और बुरी घटनाओं के बारे में कैसे पता ? तब वो अंग्रेज़ कहता है कि इसमें पता होने जैसी कौन सी बात है

“ हमारे जीवन में जो भी अच्छा होता है वो अच्छी घटनाएं हैं और अगर कुछ बुरा होता है तो वो बुरी घटनाएं न होकर वो सबक हैं जिनसे सीख कर हम अपनी आगे की आने वाली जिंदगी को अच्छा बना सकते हैं |  ये वो भाषा है जो सबको पता होती है लेकिन लोग भूल जाते है की जीवन में जो होता है सब अच्छा ही होता है |”

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

इसी तरह बातें करते हुए वो कारवां उस ALCHEMIST के गाँव  AL FAYOUM पहुँच जाता है लेकिन तभी कबीलों में जंग शुरू हो जाती है और SANTIAGO आगे EYGPT के लिए नहीं बढ़ पाता और उस अंग्रेज़ के साथ ही उस ALCHEMIST  का घर ढूंढने में उसकी मदद करता है | वो लोग ढूंढते हुए उसी गाँव के एक कुँए के पास पहुँचते हैं | वहां SANTIAGO फातिमा नाम की एक खूबसूरत लड़की से मिलता है, जिसके साथ वह तुरंत प्यार में पड़ जाता है | फातिमा उन दोनों को उस ALCHEMIST का पता बता देती है , लेकिन फातिमा से मिलने के बाद SANTIAGO ,EGYPT नहीं जाना चाहता और रोज फातिमा से मिलने उस कुँए पर जाता है | वहीँ दूसरी तरफ वो ALCHEMIST उस अंग्रेज़  से पूछता है कि तुम मुझे 10 सालों से ढूंढ रहे हो | क्या इन १० सालों में क्या तुमने कभी खुद से सोना बनाने की कोशिश की है ?

अंग्रेज कहता है नहीं ; तो ALCHEMIST  कहता है कि बस जाओ और कोशिश करना शुरू कर दो | क्यूंकि किसी भी चीज़ का आविष्कार करने के लिए निरंतर कोशिश करना ही सबसे सरल उपाय है अगर तुमने कोशिश की होती तो तुम सोना बनाना खुद ही सीख गए होते | मेरे पास आने की ज़रूरत ही नहीं होती |

एक दिन SANTIAGO दो बाजों को लड़ते हुए देखता है तो उसे VISION आता है कि उस गाँव पर ARMY  हमला करने वाली है तो ये बात SANTIAGO उस गाँव के सरदार को बताने जाता है | वो सरदार SANTIAGO की बात सुन कर अपनी सेना को तैयार कर लेता है लेकिन SANTIAGO  से कहता है कि अगर तुम्हारा VISION गलत साबित हुआ तो में तुम्हारी गर्दन काट दूंगा | अगले दिन सच में ARMY उस गाँव पर हमला कर देती है लेकिन सरदार पहले से ही तैयार होने कि वजह से वो लड़ाई जीत जाते है | इससे खुश हो कर सरदार SANTIAGO  को 50 सोने की मोहरें देते हैं और गाँव का COUNCELOR यानि परामर्शदाता बना देते हैं | SANTIAGO फातिमा के साथ नखलिस्तान यानि AL FAYOUM OASIS में रहने पर विचार करता है क्यूंकि अब उसके लिए फातिमा ही सबसे बड़ा खज़ाना है | अगले दिन SANTIAGO यही बात फातिमा को बताता है तो फातिमा उससे कहती है कि वो अपने सपने को पूरा करने जाए | क्यों कि सच्चा प्यार कभी भी अपने चाहने वाले को उसके सपने पूरे करने से नहीं रोकता | वो वहीँ रह कर SANTIAGO का इंतज़ार करेगी |

इसके बाद  ALCHEMIST यानी कीमियागर SANTIAGO को बताता है कि वह SANTIAGO को अपने खजाने तक ले जायेगा और वो लोग ख़ज़ाने की खोज में निकल जाते हैं | आगे चलते चलते पिरामिड के पास SANTIAGO और ALCHEMIST को एक युद्धरत जनजाति द्वारा बंदी बना लिया जाता है और दोनों पर जासूसी का इल्ज़ाम लगा दिया जाता है | इस पर वो ALCHEMIST उन लोगों से  कहता है कि उन्हें कुछ भी नहीं पता वो बस शिकार करने निकले हैं | ALCHEMIST आदिवासियों को बताता है कि SANTIAGO एक शक्तिशाली जादूगर है जो खुद को हवा में बदल सकता है। आदिवासी प्रभावित हो जाते हैं और कहते हैं कि अगर SANTIAGO उन्हें जादू करके बता देगा तो वो उन दोनों को छोड़ देंगे | लेकिन समस्या यह होती है कि SANTIAGO को पता नहीं होता कि जादू कैसे किया जाता है । वह ALCHEMIST  से कहता है कि तुमने तो मुझे फंसा दिया अब हम दोनों मारे जाएंगे | इस बात पर ALCHEMIST कहता है कि तुम मौत और हार जाने के डर को अपने अंदर से ख़त्म कर दो और अपना ध्यान रेगिस्तान में लगाओ तो तुम आसानी से हवा में गायब हो सकते हो | वह ध्यान करने लग जाता है | पहले वह रेगिस्तान से पूछता है, फिर वह हवा से पूछता है, फिर वह सूरज से पूछता है और आखिरकार, वह आत्मा की दुनिया से पूछता है कि क्या वो सच में अपने आप को गायब कर सकता है । उसी वक़्त हवा के द्वारा SANTIAGO को एक कोड़ा मारा जाता  है, और वह गायब हो जाता है और शिविर के दूसरी तरफ फिर से दिखाई देता है | वो दोनों बच जाते है और कुछ दिन और सफर करते हुए एक सन्यासी के पास पहुँच जाते हैं | ALCHEMIST उस सन्यासी के घर में तांबे को सोने में परिवर्तित करके दिखाता है और उसके 4 टुकड़े कर देता है | एक टुकड़ा अपने पास रखता है , एक टुकड़ा SANTIAGO को दे देता है और बाकी के दो सन्यासी को दे देता है और कहता है इन दो टुकड़ों में से एक टुकड़ा सन्यासी के लिए है और एक टुकड़ाSANTIAGO के लिए है जब वो PYRAMIDS से वापस आ जायेगा | इसके बाद  ALCHEMIST वापस चला जाता है | SANTIAGO थोड़ी और यात्रा करते हुए PYARAMIDS के पास पहुँच जाता है और ख़ज़ाने के लिए खुदाई शुरू कर देता है | तभी वहां पर कुछ लोग आ जाते है और उससे वो सोने का टुकड़ा छीन लेते हैं और वो सोचते हैं कि पक्का SANTIAGO को ये सोना इसी खुदाई में से मिला है | उनका सरदार SANTIAGO को मारते हुए कहता है कि हमें अपना पूरा सोना दे दो |

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY - Brain Book

तब SANTIAGO  उन्हें अपने सपने के बारे में बताता है | लुटेरों में से एक उस पर हंसता है, और कहता है कि उसे भी एक ऐसा ही सपना आया था जिसमे उसने देखा कि SPAIN में एक CHURCH  में एक पेड़ है जहाँ पर चरवाहे अपनी भेड़ो के साथ सोया करते हैं , जिसके नीचे खज़ाना छुपा हुआ है | लेकिन में इतना बेवकूफ नहीं हूँ कि सपनों के पीछे जाकर खुदाई कर लग जाऊं और वो लोग SANTIAGO को पागल समझ कर छोड़ कर चले जाते हैं | SANTIAGO  उन के जाने के बाद बहुत खुश होता है और हॅसने लगता है | उसे एहसास होता है कि उसका खज़ाना तो वहीँ पर उसी CHURCH में था जहाँ उसे वो सपना आया था | इसके बाद वो अपने गाँव वापस आ जाता है और उस CHURCH पर जाता है जहाँ वो SYCOMORE पेड़ लगा हुआ था जिसके नीचे वो सोया हुआ था | क्यों कि SYCOMORE , EYGYPT  का SYMBOL है इसलिए सपने में उसने EGYPT देखा था | वो वहां से अपना खज़ाना निकलता है और सोचता है कि मैंने वादा किया था कि ख़ज़ाने का दसवां हिस्सा उस महिला को दूंगा | और उसके बाद वो रेगिस्तान वापस चला जाएगा जहाँ फातिमा उसका इंतज़ार कर रही है | वापस आकर वो फातिमा से शादी कर लेता है और वो दोनों आगे अपने जीवन में ख़ुशी ख़ुशी रहने लगते हैं  |

इस कहानी से हमें बहुत सी बातें सीखने को मिलती हैं जैसे

1 )     “जब तुम पूरे दिल से किसी चीज को पाना चाहते हो तभी तुम उस अनोखी विश्वास की शक्ति के सबसे नजदीक होते हो और वह शक्ति सदैव सकारात्मक होती है।” जैसे की कई लोगों के मना करने के बाद और परेशान होने के बाद भी SANTIAGO ने ख़ज़ाने को पाने की चाहत नहीं छोड़ी |

2 ) संयोग जैसी कोई चीज होती नहीं है  | सोचिये अगर SANTIAGO भी यही सोच लेता कि अगर उसका संयोग ख़ज़ाने को पाने का होगा तो वो खुद उसके पास आ जाएगा और शायद वो कभी वो अमीर न बन पता | इसलिए संयोग जैसा कुछ नहीं होता हर चीज के लिए पूरी मेहनत के साथ कोशिश करना बहुत जरूरी है

3 ) “सपने सच होने कि सम्भावनाओं से जीवन मनोरंजक हो जाता है।” –

और ये उस वक़्त हुआ था जब SANTIAGO  को ये विश्वास हो गया था कि अब खज़ाना उससे ज्यादा दूर नहीं है अगर सब लोग एक ही जगह का पता बता रहे है तो निश्चित ही मेरे लिए कहीं कहीं कोई खज़ाना तो ज़रूर है |

4 ) लोग अपने जीवन में किसी भी समय अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम होते हैं।” – PAULO COLHEO

उसके लिए कोई उम्र नहीं होती | जब SANTIAGO  छोटा सा बच्चा होकर भी ऐसा कर सकता है तो कोई भी , किसी भी वक़्त , किसी भी उम्र और परिस्थितियों में ऐसा कर सकता है |

5 ) मैं भूत में ना ही भविष्य में रहता हूँ।  मैं सिर्फ वर्तमान में दिलचस्पी रखता हूँ। अगर आप हमेशा अपने वर्त्तमान पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं तो आप हमेशा खुश रहेंगे।  जीवन आपके लिए एक उत्सव समान होगा,एक भव्य उत्सव, क्यूंकि जीवन इसी क्षण में है जिसमे हम अभी जी रहे हैं। ” –

6 ) “सिर्फ एक ही चीज ऐसी है जो सपनों को हासिल करना असम्भव बना देती है : वो है असफलता का डर।   ” –

7 ) “जब हम खुद से प्रेम करते हैं तो हम हमेशा पहले से बेहतर होने की  कोशिश करते हैं। और जब हम बेहतर होने का प्रयास करते हैं तो हमारे आस पास की  चीजें भी बेहतर हो जाती है।” –

खुद के बेहतर होने के साथ साथ ही हमारा चीज़ो को देखने का नज़रिए भी बेहतर हो जाता है जैसे SANTIAGO  के साथ हुआ |

8 ) “अपने दिल को समझाएं कि तकलीफ का डर तकलीफ  से भी ज्यादा डरावना होता है। और कोई भी ह्रदय अपने सपनों कि तलाश करने में कभी पीड़ित नहीं हुआ है।” –

और अगर आपको तकलीफ़ हो रही है तो समझिये कि अभी आप अपने सपनों की ओर सही दिशा में पूरे जज़्बे के साथ नहीं बढ़ रहे हैं |

9 ) “सीखने का केवल एक ही तरीका है, वो है कर्म के जरिये। आपको जो भी जानने कि जरुरत है वो आपने अपने सफ़र से सीखा है।” –

10 ) “सामान्य चीजें भी सबसे असाधारण होती हैं, लेकिन सिर्फ बुद्धिमान लोग ही देख पाते हैं।” – या ये कह सकते हैं कि जो व्यक्ति सामान्य चीज़ो से भी कुछ बहुत अद्भुत कारनामा कर दे तो वही व्यक्ति बुद्धिमान हो सकता है | जैसे वो राजा जिसने SANTIAGO को अपने सपने के पीछे भागने के लिए बहुत ही सामान्य रास्ता बहुत ही रोचक अंदाज़ में बताया |

11 ) ” हर व्यक्ति के पास दूसरों को कैसे जीना चाहिए इस बात का पूरा स्पष्ट अनुमान होता है, लेकिन अपनी जिंदगी जीने का नहीं।” –

अगर हर व्यक्ति सिर्फ अपने जीवन पर ध्यान देने लगे तो कोई परेशानी होगी ही नहीं और सभी लोग अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे |

12 ) ” रहस्य इसी वर्तमान में है।  अगर आप वर्तमान में ध्यान देते हैं तो तो आप अपने आपको निखार सकते हैं और अगर आप अपने वर्तमान को निखारते हैं, तो  पल भी बेहतर होगा। ” –

अपने वर्तमान को निखारिये , भविष्य अपने आप ही शानदार हो जायेगा |

Make-Your-Dreams-Come-TRUE-The-Alchemist-Summary-BEST-ANIMATED-SUMMARY-Brain Book

इसी के साथ हमारा यह वीडियो समाप्त होता है | मुझे उम्मीद है कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा और आपने इस वीडियो में बताई गई बातों  से बहुत कुछ सीखा होगा | हमारे इस वीडियो को लाइक और शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें | अगर आप भी अपनी किसी पसंदीदा किताब की SUMMARY  सुनना चाहते है तो हमें ज़रूर बताइये | हमारे इस वीडियो को देखने के लिए और अपना कीमती समय हमें देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

मैं जल्द ही आपके लिए एक दूसरा वीडियो लेकर आऊंगा तब तक के लिए आपका समय शुभ हो