HELLO BRAINBOOK ARMY, स्वागत है आप सभी का BRAIN BOOK  चैनल में, जहां पर आप देख सकते हैं COMPLETE BOOK SUMMARIES |  आज का यह वीडियो Dr. Wallace Wattles की किताब, The Science of Getting Rich पर आधारित है |  यह किताब इसलिए खास है क्यों कि Writer RHONDA BYRNE को अपनी world famous और bestseller किताब, THE SECRET लिखने की inspiration इसी किताब  को पढ़ने के बाद मिली । मैंने already THE SECRET, किताब की SUMMARY की वीडियो बनाई है । अगर आपने वह वीडियो नहीं देखा तो आप आई बटन पर क्लिक कर के या DESCRIPTION में दिए गए लिंक पे जाकर वह वीडियो देख सकते हैं ।

Dr. Wattles ने यह किताब  16 chapters में लिखी है | जिसमे उन्होनें बताया है कि जिस तरह दुनिया में होने वाली हर चीज के पीछे एक science होता है उसी तरह अमीर बनने के पीछे भी एक science होता है । इस वीडियो में हम उसी science के बारे में जानेंगे । और सीखेंगे कि अमीर लोग किस तरह की सोच रखते हैं  जिससे वह अमीर होते हैं और अपनी दौलत को बढ़ाते रहते हैं । वह ऐसा कौन सा काम करते हैं जो उन्हें अमीर बनाता है? मैं एक-एक करके आपको सभी CHAPTERS के बारे में DETAIL में बताऊंगा | इस video के अंत में, मैं बताए गए CHAPTERS के सभी important बातों को short में दोबारा दोहरा दूँगा, ताकि इस video में बताई गई बातें आपको आसानी से याद रहे |  तो इस वीडियो को अंत देखना मत भूलियेगा |

तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले CHAPTER से |

Ch – 1 – The Right To Be Rich  – अमीर बनने का अधिकार –

दोस्तों लोग गरीबी के बारे में चाहे जो कहे, पर reality यही है कि अमीर बने बिना कोई भी सफल  और सुखी जीवन नहीं जी सकता। जब तक हमारे पास पर्याप्त धन न हो तब तक हम अपनी maximum ability तक कभी नहीं पहुँच सकते और खुश नहीं रह सकते | अपनी शरीर , मन  और आत्मा की देखभाल के लिए और अपने talent तथा skill के विकास  के लिए हमें कई चीजों की जरुरत होती है और हम ऐसा तब तक नहीं कर सकते जब तक कि हमारे पास उन्हें खरीदने के लिए पैसे न हो | अगर कोई सोचता है कि उसे अमीर बनना है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है | यह बिलकुल सही है कि आप अमीर बनने के science पर पूरा – पूरा ध्यान दें | क्यों कि यही तो सबसे basic knowledge है | आप ईश्वर और मानवता  की जो सबसे बड़ी मदद कर सकते हैं, वह है ज्यादा से ज्यादा उन्नति करना और खुद को अमीर बनाना |

Ch – 2 – There Is A Science Of Getting Rich – अमीर बनने का एक science होता है – 

ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि लोग इसलिए अमीर होते हैं क्यों कि उनका जन्म किसी अमीर घर में हुआ है या उनके आस पास का माहौल अमीरी वाला है या ऐसे लोग बहुत talented होते हैं लेकिन ये सभी बातें गलत हैं | अमीर बनने का science इस natural law पर आधारित है कि समान कारणों के हमेशा समान result मिलते हैं | इसलिए जो भी अमीरी लाने वाले कारण पैदा करना सीख लेता है वह अपने आप अमीर बन जाता है | अमीर बनने का environment से कोई सम्बन्ध नहीं है | हर जगह हमें अमीर और गरीब लोग एक ही जगह आस – पास रहते हुए और अक्सर एक ही जैसे काम करते हुए दिखाई देते हैं | आप का अमीर बनना इस बात पर भी  निर्भर नहीं करता कि आप कौन सा बिज़नेस कर रहे हैं | लोग हर बिज़नेस और हर profession में अमीर बनते हैं |
अमीर बनना एक निश्चित तरीके से काम करने का परिणाम  है। आप कितने ही गरीब क्यों न हों, अगर आप इस science के अनुसार काम करने लगते हैं तो आप अमीर बनने लगेंगे और  धन एकत्रित करने लगेंगे | अमीर बनने की science, मुश्किल नहीं है | जाहिर है सोचने – समझने कि थोड़ी ability तो ज़रुरी है लेकिन जिसमें यह सब सुनने और समझने लायक दिमाग है, वह आवश्य अमीर बन सकता है |

Ch – 3 – Is Opportunity Monopolized? अवसर पर एकाधिकार नहीं किया जा सकता –

ज्यादातर लोगों के दिमाग में यह गलत concept होता है की दुनिया में सीमित साधन और धन है | इसलिए कुछ लोग ही अमीर बन सकते हैं |  लेकिन कोई भी इंसान इस कारण से गरीब नहीं रहता कि धन की supply limited है | सभी के लिए जरुरत से बहुत अधिक धन available है | कोई भी दूसरे लोगों के कारण पीछे नहीं रहता | कोई भी आपकी अवसर को आपसे नहीं छीन सकता | जो लोग अमीरी के science के नियमों का पालन करते हैं उन्हें बहुत सारी अवसर मिलती हैं | इस धरती पर हमें जितनी भी चीज़ें दिखाई देती हैं वे सभी एक ही basic element से बनी हैं जिससे सारी चीज़ें पैदा होती हैं |  ब्रह्मांड हमेशा नई अवसर और नए विकल्प बनाता रहता है |

Ch – 4 The First Principle In The Science Of Getting Rich  – अमीर बनने का पहला नियम

अमीर बनने का पहला नियम वह है जहां से हर चीज की रचना की शुरुआत होती है, जहां से creative process  की शुरुआत होती है, यानि कि आपकी सोच | Writer ने कहा है कि इंसान ही किसी भी सोच का center point है क्योंकि इंसान ही ऐसा जीव है जिसमे सोचने की ability है | इंसान तब तक कोई भी चीज नहीं बना सकता जब तक वह उसके बारे में सोचता नहीं है | आप जो भी Goal या Result हासिल करना चाहते हैं उसे अपने दिमाग में रखें | बार-बार अपने Goal के बारे में सोचने से वह आपके Subconcious Mind में समा जाएगा | Writer कहते है कि सही विचार सोचना ही इंसान के लिए सबसे मुश्किल काम है | अक्सर लोग अपनी मौजूदा  परिस्थितियों और परिणामों को देख कर अपने मन में गलत विचार बिठा लेते हैं और उन्ही विचारों पर केंद्रित करते रहते हैं |

आप अपने मन में केवल उन्हीं चीजों के बारे में सोचें जो आप अपने  जीवन में हासिल करना चाहते हैं, आप जो भी परिणाम देखना चाहते हैं केवल उन्हीं के बारे में सोचे | इसका मतलब है कि अगर आप महीने में एक लाख रुपए कमाना चाहते हैं लेकिन इस समय आप केवल दस हजार रूपये कमा रहे हैं तो आपको एक लाख रुपए के बारे में ही सोचना होगा | कोई भी इंसान अपने मन की  शक्ति का पूरा इस्तेमाल करके अपने विचारों और परिणामों को बदल सकता है |

Ch – 5 Increasing Life – निरंतर विस्तृत होता जीवन –  

आप अपने इस तरह की सोच को छोड़ दें कि आपके  दुखी या गरीब रहने में भगवान की कोई इच्छा है । आपका गरीब होना बस आपकी सोच का नतीजा है |  Writer के अनुसार भगवान चाहते हैं कि आप अमीर बने और हमेशा खुश रहे ताकि वह आपके द्वारा अपने आप को व्यक्त कर सकें और  मानवता की मदद कर सके।

[shop_promo_link]

Universe चाहता है कि आपके पास वह हर चीज आये जिसे आप पाना चाहते हैं | आपको सिर्फ ख़ुशी नहीं बल्कि अच्छे जीवन की इच्छा रखनी होगी | लेकिन याद रखें, निश्चित तरीके से अमीर बनने के लिए हैं, आपको पूरी तरह से competitive सोच से बाहर निकलना होगा । आपको एक competitor की जगह एक creator बनना होगा | आप वह चीज नहीं छु रहे है जो किसी दूसरे के पास है | आपको किसी से कुछ भी लेने की जरूरत नहीं है। आपको मोलभाव करने की जरूरत नहीं है। आपको धोखा देने या फायदा उठाने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय आप तो अपनी मनचाही चीजों को  ब्रह्मांड से पाना चाहते हैं और वहां पर supply unlimited है | आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि आपके आगे बढ़ने की कोई  सीमा है ।

Ch – 6 – How Riches Come To You – दौलत आपके पास कैसे आती है –

आप किसी इंसान को उससे ज्यादा पैसे नहीं दे सकते जितने आप उससे लेते हैं लेकिन जब आप बिज़नेस या नौकरी करते हैं तो आपको उन्हें अपने Product या service की कीमत से थोड़ा ज्यादा देना चाहिए |

मान लीजिए कि आप एक ऐसी कंपनी में काम कर रहे हैं जो आपको हर महीने पचास हजार रुपये salary देती है |  तो आपको हर महीने पचास हजार रुपये से ज्यादा काम करके कंपनी को देना चाहिए | आपकी कंपनी वेतन के रूप में आप पर हर महीने invest करती है और वह अपने investment  पर उससे अधिक return कमाना चाहती है | जब आप अपने वेतन से अधिक कीमत का काम करके अपनी कंपनी को देते हैं तो पैसा आपकी तरफ अपने आप खींचा चला आता है |

अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने बारे में सोचना छोड़ कर यह सोचना होगा कि  कौन सा काम दूसरों के लिए ज्यादा मायने रखता है | इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने boss की या अपनी कंपनी की  समस्याओं को समझें और उनका हल ढूंढने की कोशिश करें | दूसरों की समस्याओं का निवारण करना अपने काम की value बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है | लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करना ही बिज़नेस करने और पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है |

Ch 7 – Gratitude – gratitude 

Dr. Wattles ने कहा है  कि कृतज्ञता यानि Gratitude एक attitude  है | gratitude के अभाव से creative process में रुकावट आती है और वह धीमी हो जाती है | जब आप आम लोगों पर, गरीब लोगों पर  और मतलबी लोगों पर ध्यान देते हैं तो आप उन्हें अपनी जीवन में आकर्षित करते हैं | जब आप ऐसे लोगों के बारे में रोज सोचते हैं तो ऐसे लोग रोज आपसे कहीं ना कहीं मिलते हैं | जब आप अपने मन में gratitude महसूस करते हैं तो आप अपने जीवन में अच्छी चीजों पर केंद्रित होते हैं | जब आप अच्छी चीजों पर  केंद्रित होते हैं तो और भी अच्छी चीजें आपके जीवन में आकर्षित होने लगती हैं |

Gratitude केवल एक भावना नहीं है बल्कि यह creativity को तेज करने का एक तरीका है | जब भी आप निराश हो या उदास हो तो gratitude महसूस करना शुरू करें, ऐसा करने से आपकी energy में बदलाव आएगा और आप अच्छा महसूस करेंगे और आपकी उदासी और निराशा ग़ायब हो जाएगी | Gratitude महसूस करने से हमारे मन में Positive विचार आते हैं  जिससे हमारा विश्वास बढ़ता है |

Ch – 8 – Thinking In The Certain Way – विशेष तरीके से सोचना –

हमारे अंदर की Creative energy हमारे जीवन में उन चीजों को attract करती है जिन पर हम  ध्यान केंद्रित करते हैं | एक बार आप इस सच्चाई को समझ ले तो आप अपने जीवन में छोटी-छोटी बातों की चिंता करना छोड़ देंगे |

हर वह पल जो आप शक करने, चिंता करने और डरने में बिताते हैं, वह आपके अंदर की  आकर्षण शक्ति को कम कर देता है और आपकी मनचाही चीजों को आपसे दूर ले जाता है |

हर वह इंसान जिन्होंने अपनी जिंदगी में  सफलता हासिल की है वे एक खास तरीके से सोचते हैं | वे अपने मन में शक और डर के विचार नहीं रखते और हमेशा अपनी जीवन में अच्छी  परिस्थितियों और परिणामों की उम्मीद करते हैं | अपने मन में शक और डर के विचार रखने से आप कभी भी जीवन में सफल नहीं हो सकते |  इसलिए डर और शक के विचार अपने मन से निकाल दीजिए |

अपने subconsious mind  के विचारों को बदलने के लिए और एक नए तरीके से सोचना शुरू करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है 30 दिन तक लगातार visualization की process का इस्तेमाल करना | आपको रोज 5 मिनट का समय निकालकर अपने  मनचाही LIfe को अपने मन में visualize करना होगा | हर रोज visualize करने से यह process बहुत powerful बन जाती है और आपको आपकी मनचाही जिंदगी तक ले जाती है |

अगर आप भी अपने विश्वास की शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं और एक सकारात्मक जीवन जीना चाहते हैं धन कमाना चाहते हैं और सफलता पाना चाहते हैं तो हमने  अपनी वेबसाइट brainbook.in पर पॉजिटिव एफर्मेशंस और लॉ ऑफ अट्रैक्शन के कुछ ऑडियो बनाए हैं आप डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक पर जाकर या ऊपर आई बटन पर क्लिक करके इन audios  को डाउनलोड कर सकते हैं|

Ch – 9 – How To Use The Will – इच्छाशक्ति का इस्तेमाल कैसे करें-

आपकी Will Power आपके Subconcious Mind की शक्ति को develop करने के लिए सबसे ताक़तवर हथियार का काम करती है | जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए अपने Subconcious Mind  की power को develop करना सबसे important काम है | Dr. Wattles कहते है कि अमीर होने के लिए आपको अपनी इच्छा शक्ति को किसी और पर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, आपको अपनी इच्छा शक्ति का इस्तेमाल केवल खुद पर करने की जरूरत है |

आप दूसरों को Control करने के बजाय खुद के  विचारों और भावनाओं को control करने की कोशिश करें |  आप देख सकते हैं कि आप इस समय क्या सोच रहे हैं और क्या महसूस कर रहे हैं | उसके बाद आपको उन चीजों पर concentrate करना है जो आप अपनी असल में जिंदगी में  पाना चाहते हैं |

जब आप यह जानते हैं कि आपको जीवन में क्या चाहिए तो आप उसे पाने के लिए अपनी Will Power का इस्तेमाल करते हैं |  हमें इच्छा शक्ति का इस्तेमाल अपने subconcious mind में नए विचार डालने के लिए करना चाहिए | भावनाएं किसी भी चीज को attract कर सकती हैं |  धन और prosperity की भावनाएं महसूस करने से धन और prosperity आपके जीवन में आकर्षित होते हैं |

Ch – 10 – Further Use Of The Will – इच्छाशक्ति के अन्य उपयोग – 

Dr. Wattles  कहते है कि गरीबी और इससे जुड़ी सारी चीजों के बारे में सोचना छोड़ दें | जब भी आप गरीब लोगों के बारे में सोचें या बोले तो इस तरह सोचें जैसे वे अमीर बनने की process में हों | जैसे उन पर तरस खाने की बजाय, आप उन्हें बधाई दे रहे हों | अब ऐसा नहीं है कि आपके ऐसा सोचने से गरीबी कम हो जाएगी या अपराध ख़त्म हो जाएंगे लेकिन गरीबी की सोच रखने से आपके अमीर बनने की process धीमी हो जाती है | उन पर अधिक सोच विचार करने से आपका  कीमती समय बर्बाद होता है | इसके बजाय पूरी दुनिया के अमीर बनने में दिलचस्पी लें | आप खुद अमीर बनकर लोगों की मदद जितने असरदार ढंग से कर सकते हैं उतनी किसी दूसरे तरीके से नहीं कर सकते | ध्यान रहे यह तभी संभव है जब आप competitive नहीं बल्कि creative तरीके से अमीर बनें | आपको अपना mind हर उस चीज या इंसान के विरुद्ध बंद कर देना होगा जो आपके इरादे को हिला सकता है, या आपकी धारणा को कमजोर बना सकता है | आपको केवल इस किताब  में बताए गए नियमों और तरीकों को पालन करना है ताकि किसी दूसरी तरह की सोच या धारणाएं आपके अमीर बनने की राह में रुकावट ना बने |

Ch 11-  Acting In The Certain Way – किसी खास तरीके से काम  करना – 

जब आप एक खास तरीके से सोचते हैं तो  ब्रह्मांड उन चीजों को आकार देता है जो आप चाहते हैं | Law of attraction का इस्तेमाल करने के लिए सही विचार सोचने के साथ-साथ आपको काम भी करना पड़ता है क्यों कि सही विचार सोचने से आपकी मनचाही चीज आपकी ओर attract होती है और काम करने से वह आपको मिल जाती है | इसलिए अपनी मनचाही चीज को पाने के लिए आपको Practically काम करना होगा |

जब आप अपने goal  की ओर बढ़ते हैं तो आपका  लक्ष्य भी आप की ओर बढ़ता है |  जब आप रुक जाते हैं तो आपका goal भी रुक जाता है | जब आप सही तरीके से सोचना और काम करना बंद कर देते हैं तो आप अपने goal को अपनी ओर आने से रोक देते हैं |

अगर आप सचमुच अमीर होने के लिए कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो उस बिज़नेस के बारे में  आपको अपने मन में clearly सोचना होगा | आपको उस बिज़नेस के बारे में ज्ञान हासिल करना होगा और ऐसे लोगों से मिलना होगा जो पहले से उस बिज़नेस में  सफल हैं | आपको अपने daily routine से समय निकालकर उस बिज़नेस के बारे में सोचना होगा जो आप करना चाहते हैं और उसके लिए plan बनाना होगा | Law of attraction के नियम से आपके सामने उस बिज़नेस को करने का कोई ना कोई मौका आ जाएगा | आपको उस मौके को   स्वीकार करना है और उस पर काम करना है |

Ch – 12 Efficient Action – प्रभावी कर्म – 

आप दुनिया में तभी आगे बढ़ सकते हैं जब आप अपनी current position से बड़े बन जाएँ | जो इंसान अपना काम पूरा नहीं कर पाता, वह कभी भी अपने position से बड़ा आदमी नहीं बन पाता | आप हर दिन वह सारा काम करें जो आप उस दिन कर सकते हैं  और आप यह पाएंगे की आप हर काम को अच्छे तरीके से कर सकते हैं। आपको बहुत ज्यादा काम करने की कोई जरुरत नहीं है | आने वाले कल का काम आज करने या एक हफ्ते का काम एक दिन में करने की जरुरत नहीं है | दरअसल आपके काम की  मात्रा नहीं बल्कि उसकी quality महत्वपूर्ण होती है | आपका हर काम अपने आप में या तो सफल होता है या असफल | जब आप प्रभावशाली तरीके से कोई काम करते हैं तो उस काम में आपको  सफलता मिलती है जिससे अपने जीवन में सफल बन जाते हैं। वही अगर आप किसी काम को प्रभावी तरीके से करते हैं तो आप उस काम में fail हो जाते हैं | आप बस अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहे । जब भी मौका मिले कुछ नया ज़रूर सीखें ।

Ch – 13  – Getting Into The Right Business – सही व्यवसाय –  

हमेशा वह Busines या काम करना सबसे अच्छा रहता है जिसके लिए आपके अंदर सबसे अच्छी skills हो | ऐसा करने से आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी inspiration मिलती है । जब आप अपना मनचाहा काम करते हैं तो आपको काम करने में मजा आने लगता है और यह अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है । अगर कोई   दूसरा अवसर आपके ठीक सामने आ जाए और careful analysis करने पर आप इस नतीजे पर पहुँचे कि यह सही अवसर है तो इस अवसर को अपने हाथों से जाने ना दे, लेकिन जब भी आपको ऐसा करने में अपनी बुद्धिमत्ता पर संदेह हो रहा हो तो अचानक कोई नया कदम न उठाए | जल्दबाजी, डर या संदेह की वजह से काम करने में ग़लतियाँ होती है | कोई दूसरा आपको अपनी मनचाही चीज करने में पीछे नहीं छोड़ रहा है |  यदि एक अवसर चला जाता है तो थोड़ा आगे आपके लिए दूसरा अवसर चला आता है |

Ch 14 – The Impression Of Increase – वृद्धि की छाप –

दोस्तों science की बात माने तो यह  ब्रह्मांड लगातार फैल रहा है और वैज्ञानिक उसमें होने वाली बढ़ोतरी को मापने की कोशिश में लगे हुए हैं | जब ब्रह्मांड बढ़ता है तो उसके अंदर की सारी चीजें लगातार बढ़ती रहती हैं | बढ़ते रहना ही संसार का नियम है इसलिए इसमें मौजूद सभी चीजें लगातार बढ़ती हैं |

[shop_promo_link]

Dr. Wattles कहते हैं  कि मनुष्य अपने जीवन में जो भी काम करता है अपनी आगे बढ़ने की इच्छा के कारण ही करता है | विस्तार का नियम कहता है कि संसार में हर चीज  कुदरत के अनुसार बढ़ रही है और उसका विस्तार हो रहा है | एक छोटा सा बच्चा 1 साल का होने के बाद अपने आप चलने लगता है | वह यह नहीं सोचता कि यह तो बहुत मुश्किल काम है और मुझे इसे नहीं करना चाहिए | वह तब तक कोशिश करता रहता है और आगे बढ़ता रहता है जब तक की वह चलना सीख नहीं लेता |

सभी Leaders जानते हैं कि उन्हें  जीवन में सफल होने के लिए सफल लोगों के आसपास रहना चाहिए इसलिए वह  सफल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं | अगर आप सफल लोगों को अपनी ओर  आकर्षित नहीं कर सकते तो आप खुद उनके बीच में जा सकते हैं क्योंकि आपकी चाहत आप से शुरु होती है |

Ch – 15 The Advancing Personality – उन्नति -: 

Writer का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक Doctor हैं, Teacher हैं, या पुजारी हैं, आप चाहे किसी भी profession में हों, अगर आप दूसरों के  जीवन बेहतर बना सकते हैं और उन्हें अवगत कर सकते हैं तो वे आपकी ओर attract होंगे और आपके काम में आपकी मदद करेंगे  | अगर आप उनकी जरूरतें पूरी करेंगे तो आप जल्द ही अमीर बन जाएंगे | Salary पर काम करने वाले लोगों के लिए भी यही बात सच है | यह न सोचें की आपके पास अमीर बनने की  अवसर सिर्फ इसलिए नहीं है क्यों कि आप जहाँ काम कर रहे हैं वहां उन्नति का कोई अवसर नजर नहीं आ रहा है है या आपकी salary कम है और खर्च बहुत अधिक है | आप सिर्फ अपने Boss को खुश करने के लिए काम ना करें बल्कि अपने आप को आगे बढ़ाने की सोच के साथ काम करें | अपने अंदर  सफलता, प्रगति और अमीरी की भावना को विकसित करें। इसे इस तरह करें कि आप के contact में आने वाला हर इंसान आपके इरादे की power को महसूस करे | अगर present job में उन्नति की कोई संभावना नहीं है तो बहुत जल्द आपको दूसरी नौकरी का अवसर मिल जाएगा |

Ch – 16 – Some Cautions and Concluding Observations – कुछ चेतावनियाँ और अंतिम अवलोकन

बहुत से लोग इस बात को सुनकर हसेंगे कि अमीर बनने का भी कोई science होता है। उनके अनुसार अमीर बनना काफी मुश्किल है क्योंकि उनका ऐसा मानना होता है कि धन की supply limited  है, सरकार की हालत ठीक नहीं है या समाज में काफी समस्याएं है । लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है | अगर आप इस किताब में बताएं गए science के अनुसार काम करते हैं तो आप आसानी से अमीर बन सकते हैं फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता की सरकार कैसी है  या समाज में कैसी समस्याएं है | आप की चिंता बस आज का काम सबसे अच्छे तरीके से करना है | न कि उन परिस्थितियों या समस्याओं से निपटना जो आने वाले कल में पैदा हों सकती हैं | जब वे आएँगी तब आप उनसे निपट सकते हैं | जब भी आप खुद से या किसी और से बात करें तो कभी भी हताशा भरी बातें ना करें | इस डर के कारण न घबराएँ कि जब कोई  मुश्किल परिस्थिति आएगी तो आप skill की कमी के कारण पीछे रह जाएंगे या हार जाएंगे | बस अपने काम में जुटे रहे जब आप अपनी मनचाही जगह पर पहुंचेगे तो उसके मुताबिक skills अपने आप आ जाएगी | अपना ज्यादातर समय अपनी मनचाही चीज के बारे में सोचने में, gratitude प्रकट करने में और इस बुक को पढ़ने में बिताए |

तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि इस video के अंत में, मैं आपको बताए गए सारे chapters के important points को दोबारा दोहराऊँगा तो चलिए सारे महत्वपूर्ण बातों पर एक बार फिर से नजर डाल लेते हैं –

इस  ब्रह्मांड में एक ऐसी basic element है जिससे सारी चीजें बनी हैं | इस element तक पहुंचाया गया हर   विचार उस चीज को पैदा कर देता है जिसकी तस्वीर उस विचार में होती है | आपको अपने मन में उन चीजों को पूरे विश्वास के साथ visualize करना चाहिए, जिन्हें आप पाना चाहते हैं, करना चाहते हैं या बनना चाहते हैं | साथ ही साथ आपको हमेशा gratitude की भावना रखनी चाहिए | अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपने फ्री time में अपने सपनों के बारे में सोचना चाहिए और दिल से धन्यवाद देना चाहिए कि आपको अपनी मनचाही चीज मिल रही है | आपको हर दिन वह सब कुछ करना चाहिए जो उस दिन किया जा सकता है | अपना हर काम आपको efficient तरीके से करना चाहिए | आपको अपनी company या boss से जो salary मिलती है, बदले में आपको उससे अधिक value देना चाहिए | अगर आप इन instructions की practice करेंगे तो आप  अवश्य ही अमीर बन जाएँगे | जो भी इस किताब में बताये गए science को follow करेगा उसे अपनी मनचाही success या मनचाही चीज ज़रूर मिलेगी |

तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि आपको The Science Of Getting Rich , किताब  पर बना यह video बहुत पसंद आया होगा  | इस video को like और share करें  | और ऐसे ही interesting book summaries और knowledge से भरे videos देखने के लिए हमारे चैनल Brain Book को subscribe करें | अगर आप अपनी किसी पसंदीदा Book की SUMMARY सुनना चाहते हैं तो उस Book का नाम हमें ज़रूर बताएं | मैं जल्द ही आपके लिए एक नया Video लेकर आऊंगा | तो चलिए मिलते हैं अगली VIDEO  में | आपका समय शुभ हो |